ड्रू गुलक Vs ग्रैन मेटालिक
काफी समय से ग्रैन मेटालिक के डैब्यू की उम्मीद की जा रही थी कि लेकिन आखिरकार उन्होंने WWE 205 में अपने करियर का आगाज किया। हालांकि ड्रू गुलक ने शुरुआत से ही मेटालिक के ऊपर दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो पाए और मेटालिक ने जल्द ही मैच में वापसी की। अंत में मेटालिक ने मेटालिक ड्राइवर देकर जीत हासिल की। ग्रैन मेटालिक ने ड्रू गुलक को हराया
Edited by Staff Editor