WWE 205 Live रिजल्ट्स: 21 फरवरी 2017

wwe cover image

स्मैकडाउन लाइव के बाद WWE 205 लाइव हुआ। 205 लाइव क्रूजरवेट डिवीजन का अलग शो है। जिसमें WWE के क्रूजरवेट डिवीजन के सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं। आज के एपिसोड में हमें 3 शानदार मैच देखने को मिली। एक में नेओम डार का सामना हुआ मुस्तफा अली के साथ। इसके अलावा आज का मेन इवेंट हुआ क्रूजरवेट चैम्पियन के लिए नंबर 1 कंटेंडर बने जैक गैलेहर के बीच और टोनी नीस के बीच। इसके अलावा एक अन्य मैच में ब्रायन केंड्रिक का सामना अकीरा तोजवाना से हुआ। 205 Live के सभी मैचों के नतीजे

Ad

ब्रायन केंड्रिक Vs अकीरा तोजवाना

007_205_02212017hm_4174--b9a1790e88f70e77767d4fb09b2bea9f

इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में ब्रायन केंड्रिक ने अकीरा तोजवाना के उनके साथ हाथ ना मिलाने के बाद उनके ऊपर हमला कर दिया था, जिसके बाद इन दोनों की फिउड 205 लाइव में भी जारी रही। केंड्रिक और तोजवाना के बीच एक अच्छा मैच देखने को मिला, लेकिन मैच के अंत में केंड्रिक ने तोजवाना के पैर को रिंग के बाहर फंसा दिया, जिसके कारण वो रिंग में समय में नहीं पहुँच पाए और ब्रायन केंड्रिक ने इस मैच को काउंट आउट से जीता। ब्रायन केंड्रिक ने अकीरा तोजवाना को हराया

नेओम डार Vs मुस्तफा अली

20170221_sd_vid_alidar--f76965275078e4c9dc42de1bad7bb883

मैच से पहले नेओम डार बैकस्टेज अपनी गर्ल फ्रेंड अलिशा फॉक्स के साथ बहस करते हुए नज़र आए और इसकी वजह से वो रिंग में गुस्से से आए। हालांकि मुस्तफा अली इस मैच में तरोताजा होकर आए थे, लेकिन फिर भी नेओम डार ने उन्हें बिलकुल भी आगे नहीं आने दिया। अंत में नेओम डार ने अपना फिनिशर देकर मैच अपने नाम किया। नेओम डार ने मुस्तफा अली को हराया

जैक गैलेहर Vs टोनी नीस

034_205_02212017hm_4963--f5dbdbc2efc2ca35193da5834b1d87ed

फास्टलेन पीपीवी में नेविल को क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने से पहले जैक गैलेहर का सामना 205 लाइव में हुआ टोनी नीस से। इस मैच में दोनों ही सुपरस्टार्स ने अलग जज्बा दिखाया और दोनों ही हार मानने को तैयार नहीं थे। यहाँ तक कि नीस ने गैलेहर को रोप्स के ऊपर से सुपेल्क्स दिया था, फिर भी वो उन्हें हरा नहीं पाए। अंत में जैक ने अपना फिनिशर देकर इस मैच को अपने नाम किया।

जैक गैलेहर ने टोनी नीस को हराया

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications