स्मैकडाउन लाइव के बाद WWE 205 लाइव हुआ। 205 लाइव क्रूजरवेट डिवीजन का अलग शो है। जिसमें WWE के क्रूजरवेट डिवीजन के सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं। आज के एपिसोड में हमें 3 शानदार मैच देखने को मिली। एक में नेओम डार का सामना हुआ मुस्तफा अली के साथ। इसके अलावा आज का मेन इवेंट हुआ क्रूजरवेट चैम्पियन के लिए नंबर 1 कंटेंडर बने जैक गैलेहर के बीच और टोनी नीस के बीच। इसके अलावा एक अन्य मैच में ब्रायन केंड्रिक का सामना अकीरा तोजवाना से हुआ। 205 Live के सभी मैचों के नतीजे
ब्रायन केंड्रिक Vs अकीरा तोजवाना
इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में ब्रायन केंड्रिक ने अकीरा तोजवाना के उनके साथ हाथ ना मिलाने के बाद उनके ऊपर हमला कर दिया था, जिसके बाद इन दोनों की फिउड 205 लाइव में भी जारी रही। केंड्रिक और तोजवाना के बीच एक अच्छा मैच देखने को मिला, लेकिन मैच के अंत में केंड्रिक ने तोजवाना के पैर को रिंग के बाहर फंसा दिया, जिसके कारण वो रिंग में समय में नहीं पहुँच पाए और ब्रायन केंड्रिक ने इस मैच को काउंट आउट से जीता। ब्रायन केंड्रिक ने अकीरा तोजवाना को हराया
नेओम डार Vs मुस्तफा अली
मैच से पहले नेओम डार बैकस्टेज अपनी गर्ल फ्रेंड अलिशा फॉक्स के साथ बहस करते हुए नज़र आए और इसकी वजह से वो रिंग में गुस्से से आए। हालांकि मुस्तफा अली इस मैच में तरोताजा होकर आए थे, लेकिन फिर भी नेओम डार ने उन्हें बिलकुल भी आगे नहीं आने दिया। अंत में नेओम डार ने अपना फिनिशर देकर मैच अपने नाम किया। नेओम डार ने मुस्तफा अली को हराया
जैक गैलेहर Vs टोनी नीस
फास्टलेन पीपीवी में नेविल को क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने से पहले जैक गैलेहर का सामना 205 लाइव में हुआ टोनी नीस से। इस मैच में दोनों ही सुपरस्टार्स ने अलग जज्बा दिखाया और दोनों ही हार मानने को तैयार नहीं थे। यहाँ तक कि नीस ने गैलेहर को रोप्स के ऊपर से सुपेल्क्स दिया था, फिर भी वो उन्हें हरा नहीं पाए। अंत में जैक ने अपना फिनिशर देकर इस मैच को अपने नाम किया।