# ब्रायन केंड्रिक Vs लिंस डोराडो
मैच की शुरुआत से ही लिंस डोराडो ने मैच में पकड़ बनाने की कोशिश की, लेकिन केंड्रिक ने जल्द ही वापसी की और मैच में अपने आप को मजबूत स्थिति में लेकर आए। उन्होंने जल्द ही डोराडो को कैप्टन हुक देकर जीत हासिल की। मैच के बाद ऑस्टिन एरिस रिंग में ब्रायन केंड्रिक का इंटरव्यू लेने आए और केंड्रिक ने तोजावा को बाहर आने के लिए कहा, लेकिन तभी रिंग के अंदर वापसी की तजीरी ने और उन्होंने आते ही केंड्रिक के चेहरे पर ग्रीन मिस्ट फेंक दिया। तजीरी के आने से क्रूजरवेट डिवीजन को काफी मजबूती मिलेगी। ब्रायन केंड्रिक ने लिंस डोराडो को हराया
Edited by Staff Editor