# टीजे पर्किन्स Vs जैक गैलेहर Vs मुस्तफा अली Vs नाओम डार Vs सेड्रिक एलेक्जेंडर
रिच स्वान के चोटिल होने के कारण बाकी सुपरस्टार्स को यह मौका मिला कि वो यह मैच जीतकर फास्टलेन पीपीवी में क्रूजरवेट चैम्पियन नेविल को चैलेंज कर पाए। मैच की शुरुआत में गैलेहर ने अपने छाते का अच्छा इस्तेमाल किया और हर एक सुपरस्टार पर हमला किया। गैलेहर और डार रिंग में लड़ रहे थे और तभी एलेक्जेंडर ने उन्हें एलिमिनेट कर दिया। उसके बाद डार ने एलेक्जेंडर पर हमला किया, जिसका फायदा उठाते हुए पर्किन्स ने उन्हें एलिमिनेट कर दिया। अब अली ने गैलेहर को मारना शुरू किया और उन्हें 450 स्प्लैश देने की कोशिश की, लेकिन गैलेहर उसे निकले, जिसके बाद पर्किन्स ने आर्म ब्रेकर देकर जीत हासिल की। टीजे पर्किन्स के पास मौका था कि वो फिर से क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए अपना दावा पेश कर सके और उनके सामने अब बस जैक गैलेहर ही बचे थे। हालांकि जल्द ही गैलेहर ने उन्हें रनिंग ड्रॉपकिक देकर मैच अपने नाम किया और अब फास्टलेन में जैक गैलेहर और नेविल के बीच मैच होगा। जैक गैलेहर ने टीजे पर्किन्स, मुस्तफा अली, नाओम डार और सेड्रिक एलेक्जेंडर को हराया