WWE 205 Live रिजल्ट्स: 20 जून 2017

स्मैकडाउन लाइव के बाद WWE 205 लाइव हुआ। 205 लाइव क्रूजरवेट डिवीजन का अलग शो है। जिसमें WWE के क्रूजरवेट डिवीजन के सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं। आज के एपिसोड में हमें 3 शानदार मैच देखने को मिले। टोनी नीस और गैलेहर के बात अच्छा मैच देखने को मिला। आज का मेन इवेंट में क्रूजरवेट चैम्पियन नेविल का मैच नॉन टाइटल मैच में रिच स्वॉन से हुआ। इसके अलावा मुस्तफा अली और ड्रू गुलक भी वन ऑन वन मैच में लड़े। 205 लाइव में हुए मैचों के नतीजे


# टोनी नीस Vs जैक गैलेहर

youtube-cover

जैक गैलेहर और टोनी नीस के बाच एक अच्छा मैच देखने को मिल रहा था, लेकिन गैलेहर के दबदबे को देखते हुए नीस ने नकली चोट का बहाना किया और एक दम ही उन्होंने जैक को रनिंग नी देकर मैच अपने नाम किया।

टोनी नीस ने जैक गलेहर को हराया

# मुस्तफा अली Vs ड्रू गुलक

youtube-cover

मुस्तफा अली और ड्रू गुलक की दुश्मनी 205 लाइव में इस समय सबसे चर्चित फिउड में से एक हैं। पिछले दो हफ्तों से ड्रू गुलक ने लगातार मुकाबलों में अली को हराया है और इस मैच में भी वो ही फेवरेट थे। हालांकि इस बार मुस्तफा अली ने हार नहीं मानी और एक शानदार मैच में गुलक को अपना फिनिशर देकर मैच अपने नाम किया।

मुस्तफा अली ने ड्रू गुलक को हराया

# नेविल Vs रिच स्वॉन (नॉन टाइटल मैच)

youtube-cover

WWE क्रूजरवेट चैंपियन नेविल और पूर्व चैंपियन रिच स्वॉन इस हफ्ते आमने सामने आए। इन दोनों स्टोर्स के बीच का इतिहास काफी पुराना है और इस हफ्ते भी कुछ अलग नहीं था। हालांकि आज स्वॉन ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन नेविल के आगे वो एक बार फिर विफल रहे। अंत में नेविल ने स्वॉन को रिंग ऑफ सैचर्न देकर मैच अपने नाम किया। मैच के बाद नेविल और अकीरा तोजावा के बीच स्टेयर डाउन हुआ।

नेविल ने रिच स्वॉन को हराया

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now