# मुस्तफा अली Vs ड्रू गुलक
मुस्तफा अली और ड्रू गुलक की दुश्मनी 205 लाइव में इस समय सबसे चर्चित फिउड में से एक हैं। पिछले दो हफ्तों से ड्रू गुलक ने लगातार मुकाबलों में अली को हराया है और इस मैच में भी वो ही फेवरेट थे। हालांकि इस बार मुस्तफा अली ने हार नहीं मानी और एक शानदार मैच में गुलक को अपना फिनिशर देकर मैच अपने नाम किया।
मुस्तफा अली ने ड्रू गुलक को हराया
Edited by Staff Editor