स्मैकडाउन लाइव के बाद WWE 205 लाइव हुआ। 205 लाइव क्रूजरवेट डिवीजन का अलग शो है। जिसमें WWE के क्रूजरवेट डिवीजन के सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं। आज के एपिसोड में हमें 3 शानदार मैच देखने को मिले। क्रूजरवेट चैम्पियन नेविल ने WWE यूनिवर्स को एड्रेस किया। आज का मेन इवेंट हुआ क्रूजरवेट चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए फैटल 5वें मैच हुआ, जिसमें टोनी नीस, टीजे पर्किन्स, ब्रायन केंड्रिक, ऑस्टिन एरीज और अकीरा तोजवाना के बीच। इसके अलावा नेओम डार और आरिया डेवारी का सामना हुआ रिच स्वान और जैक गैलेहर से। 205 Live के सभी मैचों के नतीजे
# रिच स्वान और जैक गैलेहर Vs नेओम डार और अरिया डेवारी
यह टैग टीम मैच, पिछले हफ्ते हुए मैच का रीमैच था। शुरुआत से ही जैक गैलेहर और रिच स्वान ने पकड़ बनाई। हालांकि स्वान की एक बड़ी गलती के कारण वो मैच को जीत ना सके। स्वान इस बात का ध्यान नहीं रख पाए कि डार ने टैग कर लिया है और वो रिंग के अंदर है और अंत में उन्होंने अपना फिनिशर देकर मैच अपने नाम किया।
नेओम डार और अरिया डेवारी ने रिच स्वान और जैक गैलेहर को हराया
# मुस्तफा अली Vs ड्रू गुलक
मैच शुरू होने से पहले ही ड्रू गुलक ने मुस्तफा अली के ऊपर हमला कर दिया, लेकिन जब मैच आधिकारिक तौर पर शुरू हुआ तब अली ने गुलक को कोई भी मौका नहीं दिया और अंत में 450 स्प्लैश देकर मैच अपने नाम किया।
मुस्तफा अली ने ड्रू गुलक को हराया
ऑस्टिन एरिज Vs टीजे पर्किन्स Vs ब्रायन केंड्रिक Vs अकीरा तोजवाना Vs टोनी नीस (क्रूजरवेट चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए फैटल 5 वें मैच)
मैच की शुरुआत से ही सभी सुपरस्टार्स ने मैच को जीतने में तेजी दिखाई। मैच में सबसे पहले टीजे पर्किन्स ने टोनी नीस को एलिमिनेट किया, एलिमिनेट होने के बाद नीस ने पर्किन्स के ऊपर हमला किया, लेकिन तोजवाना ने आकर बीच बचाव किया। हालांकि तोजवाना के दुश्मन केंड्रिक ने आकर उन्हें एलिमिनेट कर दिया। उसके बाद केंड्रिक ने पर्किन्स को एलिमिनेट कर दिया। अंत में ब्रायन केंड्रिक और ऑस्टिन एरीज रिंग में बचे। टीजे पर्किन्स ने ऑस्टिन की मदद की, लेकिन जल्द ही केंड्रिक ने पकड़ बनानी चाही, फिर भी ऑस्टिन ने मैच अपने नाम किया।