स्मैकडाउन लाइव के बाद WWE 205 लाइव हुआ। 205 लाइव क्रूजरवेट डिवीजन का अलग शो है। जिसमें WWE के क्रूजरवेट डिवीजन के सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं। आज के एपिसोड में हमें 3 शानदार मैच देखने को मिले। क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बने ऑस्टिन एरीज ने खुद का इंटरव्यू लिया। आज का मेन इवेंट हुआ क्रूजरवेट चैंपियन नेविल का सामना मुस्तफा अली से हुआ। इसके अलावा पूर्व क्रूजरवेट चैम्पियन टीजे पर्किन्स भी टोनी नीस के खिलाफ एक्शन में नज़र आए। 205 Live के सभी मैचों के नतीजे
टोनी नीस Vs टीजे पर्किन्स
टीजे पर्किन्स और टोनी नीस पहली बार 205 लाइव में आमने सामने आए। इस हफ्ते रॉ में दोनों ही स्टार्स को हार का सामना करना पड़ा था, इसी वजह से यह दोनों लय की तलाश में थे। मैच की शुरुआत में टोनी नीस ने पकड़ बनाने का प्रयास किया, लेकिन पूर्व क्रूजरवेट चैम्पियन ने जल्द वापसी की। हालांकि मैच के अंत में टोनी नीस ने पर्किन्स को रनिंग नी देकर मैच अपने नाम किया।
टोनी नीस ने टीजे पर्किन्स को हराया
अकीरा टोज़ावा Vs लोकल कंपीटिटर
रॉ में पासपोर्ट ना होने के कारण मिस करने के बाद अकीरा टोज़ावा 205 लाइव में लोकल कंपीटिटर के खिलाफ नज़र आए, उन्होंने काफी जल्द ही मैच को अपने नाम किया। लेकिन मैच के बाद ब्रायन केंड्रिक ने टोज़ावा के ऊपर हमला कर दिया।
अकीरा टोज़ावा की जीत हुई
नेविल Vs मुस्तफा अली
क्रूजरवेट चैम्पियन नेविल और युवा टैलंट मुस्तफा अली आमने सामने आए। अली ने मैच में पकड़ बनाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वो इसमें बिल्कुल भी कामयाब नहीं हो पाए और नेविल ने मैच में पूरी तरह से डोमिनेट किया। अंत में नेविल ने अली के ऊपर अपना फिनिशर देकर मैच अपने नाम किया।