स्मैकडाउन लाइव के बाद WWE 205 लाइव हुआ। 205 लाइव क्रूजरवेट डिवीजन का अलग शो है। जिसमें WWE के क्रूजरवेट डिवीजन के सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं। आज के एपिसोड में हमें 3 शानदार मैच देखने को मिले। इस हफ्ते की खास बात रही ऑस्टिन एरीज ने ऑफिशियल तौर पर क्रूजरवेट डिवीजन को जॉइन किया। आज का मेन इवेंट हुआ ऑस्टिन एरीज टोनी नीस के बीच। इसके अलावा एक अन्य मैच में ब्रायन केंड्रिक का सामना अकीरा तोजवाना से हुआ और जैक गैलेहर और रिच स्वान ने टीम बनाकर नेओम डार और अरिया डेवारी का सामना किया। 205 Live के सभी मैचों के नतीजे
रिच स्वान और जैक गैलेहर Vs नेओम डार और अरिया डेवारी
नेविल के खिलाफ हारने के बाद जैक गैलेहर ने अपनी लय हासिल की और रिच स्वान के साथ मिलकर 205 लाइव के पहले मुकाबले में नेओम डार और अरिया डेवारी की टीम को हराया। मैच हारने के बाद नेओम डार ने एलिशा फॉक्स को एक गिफ्ट दिया और उन्होंने उसे स्वीकार भी किया। रिच स्वान और जैक गैलेहर ने नेओम डार और अरिया डेवारी को हराया
ब्रायन केंड्रिक Vs अकीरा तोजवाना
यह काफी अजीब मैच था क्योंकि अकीरा तोजवाना का सामना किसी जापान के रैसलर ब्रायन केंड्रिक के साथ हुआ। इस मैच में अकीरा ने दबदबा बनाए रखा और अंत में उन्होंने जापानी केंड्रिक को हरा दिया। अकीरा तोजवाना ने ब्रायन केंड्रिक को हराया
ऑस्टिन एरीज Vs टोनी नीस
पिछले कुछ महीनों चोटिल चल रहे ऑस्टिन एरीज ने आखिरकार फिट होकर 205 लाइव में आधिकारिक तौर पर जॉइन किया। 205 में उनका पहला मैच टोनी नीस के साथ हुआ, एरीज ने नीस को मैच में हराकर इस बात को साबित की, वो अब क्रूजरवेट डिवीजन के किंग बनने के लिए तैयार है। ऑस्टिन एरीज ने टोनी नीस को हराया