WWE 205 Live रिजल्ट्स: 7 मार्च 2017

019_205_03072017sb_0431--43e076bb17168603bc372a235d6ab4b8

स्मैकडाउन लाइव के बाद WWE 205 लाइव हुआ। 205 लाइव क्रूजरवेट डिवीजन का अलग शो है। जिसमें WWE के क्रूजरवेट डिवीजन के सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं। आज के एपिसोड में हमें 3 शानदार मैच देखने को मिले। इस हफ्ते की खास बात रही ऑस्टिन एरीज ने ऑफिशियल तौर पर क्रूजरवेट डिवीजन को जॉइन किया। आज का मेन इवेंट हुआ ऑस्टिन एरीज टोनी नीस के बीच। इसके अलावा एक अन्य मैच में ब्रायन केंड्रिक का सामना अकीरा तोजवाना से हुआ और जैक गैलेहर और रिच स्वान ने टीम बनाकर नेओम डार और अरिया डेवारी का सामना किया। 205 Live के सभी मैचों के नतीजे

रिच स्वान और जैक गैलेहर Vs नेओम डार और अरिया डेवारी

नेविल के खिलाफ हारने के बाद जैक गैलेहर ने अपनी लय हासिल की और रिच स्वान के साथ मिलकर 205 लाइव के पहले मुकाबले में नेओम डार और अरिया डेवारी की टीम को हराया। मैच हारने के बाद नेओम डार ने एलिशा फॉक्स को एक गिफ्ट दिया और उन्होंने उसे स्वीकार भी किया। रिच स्वान और जैक गैलेहर ने नेओम डार और अरिया डेवारी को हराया

ब्रायन केंड्रिक Vs अकीरा तोजवाना

20170307_205_toz--972e146ca2a17d67c9a71db3376c9727

यह काफी अजीब मैच था क्योंकि अकीरा तोजवाना का सामना किसी जापान के रैसलर ब्रायन केंड्रिक के साथ हुआ। इस मैच में अकीरा ने दबदबा बनाए रखा और अंत में उन्होंने जापानी केंड्रिक को हरा दिया। अकीरा तोजवाना ने ब्रायन केंड्रिक को हराया

ऑस्टिन एरीज Vs टोनी नीस

20170307_205_austin--dd5cc53bad601d94a5b8c72498cfc3b2

पिछले कुछ महीनों चोटिल चल रहे ऑस्टिन एरीज ने आखिरकार फिट होकर 205 लाइव में आधिकारिक तौर पर जॉइन किया। 205 में उनका पहला मैच टोनी नीस के साथ हुआ, एरीज ने नीस को मैच में हराकर इस बात को साबित की, वो अब क्रूजरवेट डिवीजन के किंग बनने के लिए तैयार है। ऑस्टिन एरीज ने टोनी नीस को हराया

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications