स्मैकडाउन लाइव के बाद WWE 205 लाइव हुआ। 205 लाइव क्रूजरवेट डिवीजन का अलग शो है। जिसमें WWE के क्रूजरवेट डिवीजन के सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं। आज के एपिसोड में हमें 3 शानदार मैच देखने को मिले। ड्रू गुलक ने मैच से पहले ही मुस्तफा अली के ऊपर हमला कर दिया था। आज कां मेन इवेंट हुआ टीजे पर्किन्स और ऑस्टिन एरीज के बीच। इसके अलावा एक अन्य मुक़ाबले में नेओम डार का मुक़ाबला ग्रैन मेटालिक से हुआ। 205 लाइव के सभी मैचों के नतीजे
नेओम डार Vs ग्रैन मेटालिक
रिच स्वान के साथ तमाम लड़ाइयों के बाद एलिशा फॉक्स और नेओम डार एक बार फिर साथ में नज़र आए। इस बार उनके सामने थे ग्रैन मेटालिक। इन मैच में कई बार एलिशा फॉक्स ने ग्रैन का ध्यान भटकाया और उसी की वजह से अंत में डार इस मैच को अपने नाम करने में कामयाब हुए।
नेओम डार ने ग्रैन मेटालिक को हराया
मुस्तफा अली Vs टोनी नीस
मुस्तफा अली और ड्रू गुलक की दुश्मनी काफी समय से चल रही है और 205 लाइव में यह चर्चा का विषय बनी हुई है। 205 लाइव में इस हफ्ते अली का मैच टोनी नीस के साथ होना था, लेकिन मैच से पहले ही ड्रू गुलक ने अली के ऊपर हमला कर दिया और यह मैच कभी शुरू नहीं हो पाया।
मैच बेनतीजा रहा
टीजे पर्किन्स Vs ऑस्टिन एरीज
एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में ऑस्टिन एरीज का मैच क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए नेविल से होना है, लेकिन उससे पहले उनका सामना हुआ टीजे पर्किन्स से। एक अच्छे मुक़ाबले में ऑस्टिन एरीज ने पर्किन्स को सबमिशन मूव में टैप कराकर मैच अपने नाम किया। मैच के तुरंत बाद क्रूजरवेट चैम्पियन ने एरीज के ऊपर हमला कर दिया। तभी एरीज को बचाने आए जैक गैलेहर। हालांकि उनके आने से पहले ही सारा डैमेज हो चुका था।