स्मैकडाउन लाइव के बाद WWE 205 लाइव हुआ। 205 लाइव क्रूजरवेट डिवीजन का अलग शो है। जिसमें WWE के क्रूजरवेट डिवीजन के सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं। आज के एपिसोड में हमें 3 शानदार मैच देखने को मिले। रिच स्वान और आरिया डेवारी आमने सामने आए। आज का मेन इवेंट हुआ अकीरा टोजावा और ब्रायन केंड्रिक के बीच। इसके अलावा एक अन्य मुक़ाबले में सेड्रिक एलेक्जेंडर का मैच हुआ जॉनी बून के बीच। 205 लाइव के सभी मैचों के नतीजे:
रिच स्वान vs आरिया डेवारी
मैच की शुरुआत से ही आरिया डेवारी काफी गुस्से में थे और उन्होंने बेल बजते ही स्वान के ऊपर हमला कर दिया, इसके बाद मौके का फायदा उठाते हुए उन्होंने स्वान के चोटिल हाथ पर अटैक शुरू कर दिया। हालांकि स्वान ने दर्द के बावजूद वापसी की और अंत में आरिया डेवारी को फोनिक्स स्प्लैश देकर मैच अपने नाम किया। मैच के बाद नेओम डार ने रिच स्वान के ऊपर हमला किया और उसके बाद अपनी प्रेमिका एलिशा फॉक्स के साथ सेलिब्रेट किया।
रिच स्वान ने आरिया डेवारी को हराया
सेड्रिक एलेक्जेंडर vs जॉनी बून
तीन महीने तक एक्शन से दूर रहने के बाद सेड्रिक एलेक्जेंडर ने 205 लाइव में वापसी और उनका सामना हुआ लोकल रैसलर जॉनी बून के साथ। मैच की शुरुआत से ही सेड्रिक ने दबदबा बनाए रखा और जल्द ही मैच अपने नाम किया। इस मैच के साथ सेड्रिक ने अपने इरादे भी साफ कर दिए।
सेड्रिक एलेक्जेंडर ने जॉनी बून को हराया
अकीरा टोजावा vs ब्रायन केंड्रिक
अकीरा टोजावा और ब्रायन केंड्रिक की दुश्मनी 205 लाइव में एक अलग ही मुकाम पर पहुंची, जब इन दोनों का सामना हुआ सबसे पहले स्ट्रीट फाइट मैच में। इन दोनों के बीच एक शानदार मैच देखने को मिला और दोनों ही सुपरस्टार्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। मैच के अंतिम क्षणों में अकीरा टोजावा ने केंड्रिक को फ़ाइनल लैसन देकर मैच अपने नाम किया।