स्मैकडाउन लाइव के बाद WWE 205 लाइव हुआ। 205 लाइव क्रूजरवेट डिवीजन का अलग शो है। जिसमें WWE के क्रूजरवेट डिवीजन के सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं। आज के एपिसोड में हमें 3 शानदार मैच देखने को मिले। नेओम डार और रिच स्वॉन की दुश्मनी एक बार फिर जारी रही। आज का मेन इवेंट में क्रूजरवेट चैम्पियन नेविल ने एक्सट्रीम रूल्स के अपने विरोधी ऑस्टिन एरीज को कडा संदेश भेजा। इसके अलावा मुस्तफा अली और ड्रू गुलक भी वन ऑन वन मैच में लड़े। 205 लाइव में हुए मैचों के नतीजे
रिच स्वॉन vs नेओम डार
एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में रिच स्वॉन मिक्स टैग टीम मैच में साशा बैंक्स के साथ टीम बनाकर एलिशा फॉक्स और नेओम डार का सामना करेंगे। हालांकि उससे पहले यह दोनों मेल सुपरस्टार 205 लाइव में आमने सामने आए और अंत में एक संघर्षपूर्व मैच में नेओम डार की जीत हुई।
नेओम डार ने रिच स्वॉन को हराया
सेड्रिक एलेक्जेंडर vs कोरी हॉलिस
पिछले हफ्ते 205 लाइव में शानदार वापसी करने वाले सेड्रिक एलेक्जेंडर ने इस हफ्ते उसी लय को बरकरार रखा। इस हफ्ते उनका सामना हुआ रोस्टर में नाम कमाने में जुटे कोरी हॉलिस से। सेड्रिक ने इस मैच में आसानी से इस मैच को अपने नाम किया।
सेड्रिक एलेक्जेंडर ने कोरी हॉलिस को हराया
मुस्तफा अली vs ड्रू गुलक
205 लाइव में कोई दुश्मनी इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में हैं, तो वो मुस्तफा अली और ड्रू गुलक की ही है। इस हफ्ते भी यह दोनों आमने सामने आए। इन दोनों के बीच एक अच्छा मैच देखने को मिला और दोनों ही सुपरस्टार्स ने शानदार मूव्स दिखाए। अंत में ड्रू गुलक ने जीत दर्ज की और यह बात कही कि क्रूजरवेट डिवीजन में हाई फ्लाई मूव्स की कोई जगह नहीं है।
ड्रू गुलक ने मुस्तफा अली को हराया
क्रूजरवेट चैम्पियन नेविल का सेगमेंट
इस हफ्ते रॉ में ऑस्टिन एरीज ने नेविल को टैप कराया था और एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में होने वाले सबमिशन मैच से पहले अपना दावा पेश किया। हालांकि नेविल 205 लाइव में पीछे हटने वाले कहाँ थे और टीजे पर्किन्स के दखल का फायदा उठाते हुए नेविल ने ऑस्टिन के चोटिल घुटने पर हमला किया और उन्हें रिंग में सैचर्न दिया।