क्रूजरवेट चैम्पियन नेविल का सेगमेंट
इस हफ्ते रॉ में ऑस्टिन एरीज ने नेविल को टैप कराया था और एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में होने वाले सबमिशन मैच से पहले अपना दावा पेश किया। हालांकि नेविल 205 लाइव में पीछे हटने वाले कहाँ थे और टीजे पर्किन्स के दखल का फायदा उठाते हुए नेविल ने ऑस्टिन के चोटिल घुटने पर हमला किया और उन्हें रिंग में सैचर्न दिया।
Edited by Staff Editor