एक्सट्रीम रूल्स के कारण WWE का पूरा हफ्ता काफी व्यस्त रहा। हम हमेशा WWE से अच्छे की उम्मीद करते हैं और इसके लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ती है। लेकिन इस मेहनत ने इंटरनेट पर अफवाहों को आने से नहीं रोका पाई। इन अफवाहों का एक्सट्रीम रूल्स से कोई लेना-देना नहीं है। अफवाहों में समरस्लैम, वापसी और WWE की योजनाओं का जिक्र था। WWE इस साल के समरस्लैम के लिए कुछ बड़ी योजना बना रही है और सैथ रॉलिन्स की वापसी को लेकर भी उनके पास बड़ी योजना है। ये रहे इस हफ्ते की अफ़वाहें और उनके विश्लेषण: #1 हील के रूप में सैथ रॉलिन्स की वापसी सैथ रॉलिन्स की वापसी शानदार हुई। द आर्किटेक्ट पिछले कुछ महीनों से रिंग से दूर थे और अब जब उनकी वापसी हो रही है, तो WWE यूनिवर्स उनका शानदार स्वागत करेगी। ऐसी प्रतिक्रिया के कारण रॉलिन्स के बेबीफेस के रूप में बुक करना सही होगा, लेकिन WWE कुछ और सोच रही है। कंपनी चाहती है कि रॉलिन्स पूरी तरह हील बनकर वापसी करें। इससे वें क्या करवाना चाहेंगे वो अभी पता नहीं चला है। शायद वापस उन्हें अथॉरिटी के साथ जोड़ दिया जाय और रॉलिन्स वापस वहीँ से शुरू करेंगे, जहाँ से खत्म किया था। #2 वापसी के बाद जॉन सीना का US ख़िताब जीतना जॉन सीना के वापसी की तारीख तय की जा चुकी है और अब वें क्रिएटिव रूप से आगे कैसे बढ़ेंगे, ये देखने वाली बात है। सीना बनाम रेन्स के फिउड की भी चर्चा हो रही है इंटरनेट पर, लेकिन इस फिउड को समरस्लैम तक बचाया जा सकता है। दूसरी अफवाह जिसपर भरोसा कर सकते हैं, वो हैं सीना का US ख़िताब जीतना। मौजूदा US चैंपियन की खुली चुनौती को जॉन सीना स्वीकार कर के ख़िताब जीत सकते हैं। एक्सट्रीम रूल्स में US ख़िताब के लिए रुसेव और कैलीस्टो ले बीच मुकाबला हुआ। जहां रूसेव चैंपियन बने और बाद में सीना से उनका फिउड हो। #3 स्टेफ़नी मैकमैहन के बेबीफेस बनने के पीछे का कारण स्टेफ़नी ने अपना हील का किरदार कुछ समय के लिए छोड़ दिया है क्योंकि उनकी नई ख़िताब आ रही है। WWE उन्हें अच्छे किरदार में देखना चाहती, ताकि उन्हें कंपनी का फेस बनाया जा सके और इसी के लिए बुक डिज़ाइन में रिलीज़ की जाएगी। विंस मैकमैहन के सन्यास लेने के पहले, WWE चाहेगी कि स्टेफ़नी उनकी जगह लेने के काबिल हो, इसलिए वे अब स्टेफ़नी को फेस के रूप में दिखाएगी। इससे ब्रैंड के विभाजन वाली अफवाह पर जैसे रोक लग गयी, दर्शक ऐसा होते हुए देखना चाहते थे। #4 नेविल, बिग कैस और डाना ब्रूक के लिए योजनाएं नेविल जल्द ही वापसी करेंगे और वापसी करते ही उन्हें IC के लिए लगा दिया जायेगा। यह उनकी चोटिल होने के पहले की योजना थी और WWE ने उनकी गैरमौजूदगी में इसमें कोई बदलाव नहीं किया है। WWE ने डाना ब्रूक और बिग कैस के लिए योजना तैयार की है। आनेवाले समय में दोनों को बड़ा पुश मिल सकता है। वहीँ अपोलो क्रुज का भविष्य भी स्थिर है। अच्छे डेब्यू के बाद उनकी संगति ख़राब हो गयी और वें रास्ता भटक गए। शायद इससे वें वापस उभर न पाएं। ऐसा ही कुछ हाल बरौन कोर्बिन का भी है, लेकिन उनके समर्थन के लिए WWE में लोग मौजूद है। #5 समरस्लैम की बड़ी योजनाएं इस साल के समरस्लैम में WWE अपनी पूरी ताकत झोंक देगी। यहाँ पर वें बड़े मुकाबले करवाने की योजना बना रहे हैं। सबसे ज्यादा अफवाह रेन्स बनाम सीना की हो रही है। विंस को लगता है की रेन्स को पुश करने के लिए बड़े स्टार्स की ज़रूरत है और सीना इसके सबसे सही विकल्प हैं। इसके साथ ही ब्रॉक लैसनर बनाम ब्रे वायट के मैच की भी तैयारी की जा रही है। अगर हम याद करें तो रॉयल रम्बल से ब्रे और ब्रॉक के बीच अनबन है, बीच में ब्रॉक-एम्ब्रोज़ के फिउड के कारण ये विषय अनसुलझा रह गया। अगर ऐसा हुआ तो समरस्लैम बड़ा और मजेदार होगा। लेखक: रंजीत रविन्द्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी