सैथ रॉलिन्स की वापसी शानदार हुई। द आर्किटेक्ट पिछले कुछ महीनों से रिंग से दूर थे और अब जब उनकी वापसी हो रही है, तो WWE यूनिवर्स उनका शानदार स्वागत करेगी। ऐसी प्रतिक्रिया के कारण रॉलिन्स के बेबीफेस के रूप में बुक करना सही होगा, लेकिन WWE कुछ और सोच रही है। कंपनी चाहती है कि रॉलिन्स पूरी तरह हील बनकर वापसी करें। इससे वें क्या करवाना चाहेंगे वो अभी पता नहीं चला है। शायद वापस उन्हें अथॉरिटी के साथ जोड़ दिया जाय और रॉलिन्स वापस वहीँ से शुरू करेंगे, जहाँ से खत्म किया था।
Edited by Staff Editor