इस साल के समरस्लैम में WWE अपनी पूरी ताकत झोंक देगी। यहाँ पर वें बड़े मुकाबले करवाने की योजना बना रहे हैं। सबसे ज्यादा अफवाह रेन्स बनाम सीना की हो रही है। विंस को लगता है की रेन्स को पुश करने के लिए बड़े स्टार्स की ज़रूरत है और सीना इसके सबसे सही विकल्प हैं। इसके साथ ही ब्रॉक लैसनर बनाम ब्रे वायट के मैच की भी तैयारी की जा रही है। अगर हम याद करें तो रॉयल रम्बल से ब्रे और ब्रॉक के बीच अनबन है, बीच में ब्रॉक-एम्ब्रोज़ के फिउड के कारण ये विषय अनसुलझा रह गया। अगर ऐसा हुआ तो समरस्लैम बड़ा और मजेदार होगा। लेखक: रंजीत रविन्द्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor