WWE 24*7 चैंपियन डैना ब्रुक (Dana Brooke) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर रेजी (Reggie) के साथ शादी रचाने से पहले सफ़ेद गाउन में तस्वीर शेयर की है। आपको याद दिला दें कि अगले हफ्ते रॉ (Raw) में 2 वेडिंग सैगमेंट्स होने वाले हैं, जहां ब्रुक और रेजी के अलावा अकीरा टोज़ावा (Akira Tozawa) और टमीना (Tamina) की शादी भी होगी।Raw में हुए बैचलर्स पार्टी सैगमेंट में लोस लोथारियस (एंजल और हम्बर्टो) के अलावा निकी A.S.H और आर-ट्रुथ भी शामिल रहे। इस सैगमेंट में आर-ट्रुथ ने कहा था कि Raw में वो इस वेडिंग सैगमेंट को होस्ट करने वाले हैं। शादी के खास दिन से पहले ब्रुक को शॉपिंग करते देखा गया और उन्होंने दिखाया कि वो वेडिंग सेरेमनी में क्या पहनने वाली हैं।Dana Brooke WWE@DanaBrookeWWEDress shopping for the BIG DAY!!! With my stylist @2NYCELIVE !! Who is ready for my BIG DAY APRIL 18th !! @WWE_Reggie close your eyes! @WWE2:06 AM · Apr 15, 202258664Dress shopping for the BIG DAY!!! With my stylist @2NYCELIVE !! Who is ready for my BIG DAY APRIL 18th !! @WWE_Reggie close your eyes! @WWE https://t.co/Hu4seKks5Cअप्रैल 2022 में WWE में कई शादियां हुईरेजी और डैना ब्रुक, अकीरा टोज़ावा और टमीना के वेडिंग सैगमेंट्स पूर्णतः स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं, लेकिन अप्रैल के महीने में 2 असली शादियां भी हुई हैं। पिछले हफ्ते गुरुवार को पूर्व SmackDown विमेंस चैंपियन कार्मेला ने कोरी ग्रेव्स के साथ शादी रचाई है और उनकी शादी में AEW सुपरस्टार जॉन मोक्सली भी पहुंचे।इसके अलावा पूर्व Raw विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस ने रायन कैबरेरा से शादी रचा ली है। ब्लिस को आखिरी बार WWE टीवी पर Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट में देखा गया था, जहां चैंबर के अंदर लड़े गए Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में उन्हें हार झेलनी पड़ी थी। अभी के लिए कुछ कह पाना मुश्किल है कि ब्लिस की टीवी पर कब वापसी होगी।दूसरी ओर क्वीन जेलिना के साथ कार्मेला को WrestleMania 38 में तीन अन्य टीमों के खिलाफ अपने WWE विमेंस टैग टीम टाइटल्स को डिफेंड करना था। दुर्भाग्यवश अंत में साशा बैंक्स और नेओमी इस मैच में जीत हासिल कर नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनी थीं। ब्लिस और कार्मेला अपना विवाहित जीवन शुरू कर चुकी हैं, दूसरी ओर अगले हफ्ते Raw में देखना दिलचस्प होगा कि ब्रुक और टमीना के वेडिंग सैगमेंट्स कितने धमाकेदार साबित होते हैं।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!