WWE Raw में इस हफ्ते बहुत बड़ा धोखा देखने को मिला। बता दें, इस हफ्ते रेजी (Reggie) ने अपनी ऑन-स्क्रीन वाइफ डैना ब्रूक (Dana Brooke) को धोखा देते हुए उनसे 24/7 चैंपियनशिप जीतने की कोशिश की। इस वजह से डैना ब्रूक को गुस्सा आ गया था और डैना ब्रूक ने रेजी को थप्पड़ मारने के बाद हजारों फैंस के सामने उनसे तलाक की मांग कर दी थी।WWE@WWEBrilliant, @WWENikkiASH!!!#WWERaw546138Brilliant, @WWENikkiASH!!!#WWERaw https://t.co/czZXWiLua9तलाक की मांग किये जाने के बाद रेजी गिड़गिड़ाने लगे थे लेकिन डैना इसके बाद वहां से चली गई थीं। देखा जाए तो रेजी और डैना ब्रूक को ऑन-स्क्रीन शादी किये हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है और यह देखना रोचक कि क्या रेजी और ब्रूक सचमुच तलाक लेने वाले हैं। बता दें, आर-ट्रुथ इस हफ्ते Raw में रेजी का डैना ब्रूक से तलाक कराने के लिए तैयार हो गए थे।WWE Raw में इस हफ्ते डैना ब्रूक को अपना 24/7 टाइटल गंवाना पड़ा थाWWE@WWE"I WANT A DIVORCE."@DanaBrookeWWE #WWERaw874184"I WANT A DIVORCE."@DanaBrookeWWE #WWERaw https://t.co/97rQqVqjrVWWE Raw में इस हफ्ते एक बैकस्टेज सैगमेंट के दौरान रेजी, टमीना, अकीरा टोजावा और डैना ब्रूक दिखाई दिए। इस सैगमेंट के दौरान निकी A.S.H ने नजर आकर सभी को धक्का देने के बाद डैना ब्रूक को पिन करते हुए 24/7 टाइटल जीत लिया था। इसके बाद डैना ब्रूक ने रेजी से कहकर निकी A.S.H के खिलाफ रीमैच बुक कराया था।डैना ब्रूक इस मैच में निकी A.S.H को हराकर एक बार फिर 24/7 चैंपियन बनने में कामयाब रही थीं। इस मैच के बाद ही दूसरे सुपरस्टार्स सहित रेजी ने भी डैना ब्रूक को पिन करके 24/7 चैंपियन बनने की कोशिश की थी जिसके बाद डैना ब्रूक ने रेजी से तलाक की मांग कर दी थी। चूंकि, ब्रूक ने रेजी से तलाक की मांग कर दी है, यह देखना रोचक होगा कि इस तलाक वाले सैगमेंट के दौरान क्या देखने को मिलने वाला है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।