WWE 2K17 रिव्यू: कैसा है ब्रॉक लैसनर की सुपलैक्स सिटी का सफर ?

2k 1
# ग्राफिक्स
youtube-cover

बेहतरीन ग्राफिक्स भी इस खेल की खास बात है , यह पिछले सीजन से बेशक बेहतर है। अच्छे ग्राफिक्स के चलते अधिकतर रेसलर असली लग रहे हैं, लगभग सभी रेसलर थोड़े बहुत अंतर के साथ जीवंत से ही लग रहे हैं। क्राउड को लेकर कुछ ग्राफिक्स में कुछ समस्या है वो लकड़ी के लग रहे हैं, खिलाड़ियों के बाल लंबे हैं पोसाख भी अच्छी मगर कपड़े शरीर से चिपके हुए से लगते हैं। स्मूथ एनीमेशन, रिंग का पूरा विवरण, विक्ट्री सीक्वेंस और कुछ ऐसी चीजों के चलते ये सबसे अच्छा दिखने वाला रेसलिंग गेम लग रहा है। थोड़े बहुत सुधारों के साथ ग्राफिक्स और प्रजेम्टेशन और बेहतर हो सकता है ।