WWE 2K17 रिव्यू: कैसा है ब्रॉक लैसनर की सुपलैक्स सिटी का सफर ?

2k 1
# रोस्टर और ऑनलाइन
Ad

रोस्टर को अगर WWE 2K16 की सबसे बड़ी खासियत कहें तो गलत नहीं होगा । WWE 2K16 में बढ़िया रोस्टर के लिए जाना गया जिसमें लगभग 120 सुपरस्टार थे और WWE 2K17 इससे भी कहीं आगे निकल गया है । इस बार रोस्टर में गोल्डबर्ग जैसे सुपरस्टार को जोड़ा गया है जो प्री आर्डर बोनस है। यह लिस्ट यहीं खत्म नही होती है ऐ जे स्टाइल्स और 'किंग ऑफ़ स्ट्रोंग स्टाइल' शिन्सुके नाकामुरा को भी ऐतिहासिक सुपरस्टार के रूप में जोड़ा गया है, जो एक ऐसा रोस्टर बनाता है जिससे हार्डकोर प्रशंसको को काफी खुशी मिलेगी। यही नहीं WWE2K17 ऐसा पहला गेम है जिसमें चार डीवाज़ साशा बैंकों, शार्लेट, बैकी लिंच और बेली भी हैं। इसमें कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ भी मौजूद हैं । वहीं इसके ऑनलाइन को अच्छा नहीं माना जा सकता। विलंबता और अंतराल के चलते यह बहुत ज्यादा एक पिन अटेम्ट के बाहर किक करने के लिए असंभव सा हो जाता है । अगल इसे बदला या सुधारा नहीं गया तो समस्या हो सकती है। अगर इसकी छोटी मोटी समस्याओं को हल कर लिया जाए तो ये बहुत शानदार है ।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications