3 कारणों से WWE में द न्यू डे को हर्ट बिजनेस ग्रुप को जॉइन कर लेना चाहिए और 2 ऐसा क्यों नहीं होना चाहिए

WWE में द न्यू डे को हर्ट बिजनेस ग्रुप को जॉइन कर लेना चाहिए और ऐसा क्यों नहीं होना चाहिए
WWE में द न्यू डे को हर्ट बिजनेस ग्रुप को जॉइन कर लेना चाहिए और ऐसा क्यों नहीं होना चाहिए

#4 नहीं ज्वाइन करना चाहिए: बिग ई की वापसी का रास्ता खुला रहता है

वापसी का रास्ता खुला रहता है
वापसी का रास्ता खुला रहता है

बिग ई SmackDown में हैं जबकि उनके साथ के लोग अब Raw में हैं। WWE इस टीम को तोड़ना नहीं चाहती थी लेकिन बिग ई को एक बड़ा पुश देने के लिए ऐसा करना जरूरी था। बिग ई ने पहले भी बताया है कि उनके पास ऐसे कई आइडिया हैं जिनका इस्तेमाल करके न्यू डे और बेहतर कर सकती है।

ऐसे में अगर वो हर्ट बिजनस से जुड़ जाते हैं तो कहानी, किरदार और उन मौकों को सबके सामने आने का मौका नहीं मिलेगा जिनके बारे में बिग ई बात कर रहे थे। इस वजह से ये जुड़ाव नहीं होना चाहिए और बिग ई के आने के बाद इस टीम को आनेवाले समय में काफी लाभ होगा जो सबसे ज्यादा जरूरी है।

#3 ज्वाइन करना चाहिए: ये हील्स के तौर पर काफी अच्छा करते थे

हील्स के तौर पर काफी अच्छा करते थे
हील्स के तौर पर काफी अच्छा करते थे

इस बात को हमने आपको पहले भी बताया है कि न्यू डे शुरुआत में एक हील ही थे लेकिन फिर वो बेबीफेस बन गए थे। इससे उन्हें काफी फायदा हुआ लेकिन ऐसा नहीं है कि हील्स के तौर पर इनको कोई परेशानी पेश आ रही थी। ये उस किरदार को भी अच्छा कर रहे थे और उसके कारण इन्हें हीट मिल रही थी।

एक बड़ी बात ये भी है कि हर्ट बिजनस में दो और मेंबर होते थे लेकिन जब वो WWE Raw टैग टीम टाइटल्स न्यू डे के हाथों हार गए थे तब उन्हें इस ग्रुप से हटाया गया था। ऐसे में अगर न्यू डे उनकी जगह लेता है तो उससे इन पूर्व मेंबर्स और न्यू डे के बीच एक अच्छी कहानी की जा सकती है।

Quick Links