WWE ने इतने वर्षों में कई रेसलर्स को टैग टीम में काफी अच्छा दिखाया है और उसमें न्यू डे (New Day) एक बड़ा नाम है। इस टैग टीम ने अपने काम से फैंस को गुजरे हुए सालों में काफी अच्छा एक्शन दिया लेकिन पिछले साल चीजें बदल गईं। कंपनी ने इसके मेंबर्स को अलग अलग शो का हिस्सा बना दिया।ये भी पढ़ें: WWE SmackDown: 5 सुपरस्टार्स जो रे मिस्टीरियो की हार के बाद रोमन रेंस को चैलेंज कर सकते हैंइसमें कोफी किंग्स्टन और ज़ेवियर वुड्स Raw का हिस्सा बन गए जबकि बिग ई SmackDown में एक सिंगल्स रेसलर बन गए। हर्ट बिजनस एक ऐसा ग्रुप है जिसे पिछले साल शुरू किया गया लेकिन इस साल उसमें से दो मेंबर्स को हटा दिया गया। इसके प्रमुख एमवीपी ने हाल में कोफी और ज़ेवियर को ग्रुप का हिस्सा बनने की पेशकश की है। क्या उन्हें ये पेशकश माननी चाहिए या नहीं? आइए आपको बताते हैं।#5 ज्वाइन करना चाहिए: WWE की इस टैग टीम को नयी दिशा चाहिएCircus clowns make people laugh and are successful doing so. Clowns make people happy. Congratulations on all the happiness. Clown... https://t.co/D4Lic9rS59— MVP (@The305MVP) June 16, 2021न्यू डे ने चार बार Raw और सात बार SmackDown टैग टीम टाइटल्स अपने नाम किए हैं। इस समय सब इन्हें एक चियरफुल टैग टीम के तौर पर जानते हैं। इस दौरान कोफी ने WWE चैंपियनशिप भी जीत ली थी। अब जब आप इतने सारे कीर्तिमानों को अपने नाम कर चुके हैं तो एक बड़ा सवाल आता है कि इसके बाद ऐसा क्या है जो उन्हें हासिल करना है।ये भी पढ़ें: 5 अनोखी टैग टीम जिन्हें आप नहीं जानते WWE में चैंपियनशिप जीत चुके हैंवैसे न्यू डे ने एक हील टीम के तौर पर ही शुरुआत की थी लेकिन समय के साथ वो एक बेबीफेस हो गए। हर्ट बिजनस के साथ जुड़कर वो अपने इस पुराने लुक को सामने ले आएँगे जिससे सबको लाभ होगा क्योंकि एक बदलाव से रोमन रेंस ट्राइबल चीफ बन गए और उन्हें कितना पसंद किया जा रहा है ये किसी से छुपा नहीं है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो Hell in a Cell 2021 में वापसी कर सकते हैं👀 https://t.co/eIh1sTLFhy— ⚔️ KOFNAN the Barbarian ⚔️ (@TrueKofi) May 18, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!