#2 नहीं ज्वाइन करना चाहिए: हर्ट बिजनस बनाम न्यू डे का मौका हाथ से छिन जाएगा
हर्ट बिजनस इस समय भी न्यू डे से लड़ सकता है लेकिन चूँकि एमवीपी चोटिल हैं इसलिए ये संभव नहीं हो पा रहा है। ऐसे में एमवीपी के ठीक होते ही अगर हर्ट बिजनस एक और रेसलर को अपने साथ कर ले तो उससे एक अच्छी टीम बन जाएगी। इस जगह को रिकोशे या कीथ ली भर सकते हैं।
न्यू डे के तीसरे मेंबर को टीम का हिस्सा बनना है और हमारे सामने एक ऐसा मैच होगा जो सबको हैरान करने और एंटरटेनमेंट देने वाला होगा। ये दोनों ग्रुप्स फैंस के बीच लोकप्रिय हैं। ऐसे में अगर इन दोनों के बीच में एक मैच होता है तो उससे सबको काफी फायदा होगा और खासकर WWE के लिए ये बेहद खुशी की बात होगी।
#1 ज्वाइन करना चाहिए: हर्ट बिजनस को मेंबर्स की जरूरत है
हर्ट बिजनस को मेंबर्स की जरूरत है और इनके आने से कहानी के साथ साथ ग्रुप को भी खासा फायदा होगा। क्या हो अगर कोफी और ज़ेवियर इस ग्रुप का हिस्सा बन जाएं और अपने हील काम को करने लगें लेकिन तभी ड्राफ्ट के दौरान एक बदलाव हो जाए जो सबकुछ बदलकर रख दे।
बिग ई Raw में आ जाएं और वो अपने साथियों को वापस लाने का प्रयास कर सकते हैं। ऐसा नहीं है कि इस तरह की कहानी पहले नहीं हुई है लेकिन न्यू डे और खासकर बिग ई को इस समय पुश मिल रहा है। इससे सबको एक अच्छी कहानी देखने को मिलेगी और बिग ई के पुश को और बेहतर तरीके से किया जा सकेगा।