#4 गलत साबित होनी चाहिए: जॉन सीना को लेकर बैकस्टेज एक नाराजगी का माहौल है
WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने हाल में एक संदेश साझा किया था जिसमें उन्होंने ताइवान को लेकर एक बात कही थी। इसके कुछ वक्त बाद उन्होंने एक अन्य मैसेज साझा किया जिसमें उन्होंने अपनी गलती के लिए माफी मांगी थी। ये बात WWE को नागवार गुजरी है और इसकी वजह से बैकस्टेज माहौल काफी अच्छा नहीं है।
इससे जॉन सीना की वापसी से जुड़ी हाइप और उससे जुड़ी खबर भी खटाई में पड़ सकती है। जॉन सीना एक बड़े रेसलर हैं और उनके कारण अगर कोई परेशानी पेश आती है तो वो बेहद गलत होगा। जॉन सीना को अपने कदम संभलकर उठाने चाहिए क्योंकि गलत कदम से किसी को फायदा नहीं होता है।
#3 सच साबित होनी चाहिए: WWE और NJPW में एक बातचीत चल रही है
WWE और NJPW के बीच एक बातचीत चल रही है और ऐसी संभावना है कि इस बातचीत का एक अच्छा परिणाम देखने को मिल सकता है। हाल में ये खबर आई थी कि WWE के निक खान NJPW से बातचीत कर रहे हैं। इसमें दोराय नहीं है कि NJPW रेसलिंग जगत में एक बहुत बड़ा नाम है।
WWE के रोस्टर में कई रेसलर्स ऐसे हैं जिन्होंने एक समय पर NJPW में काम किया है। इससे कंपनी को भी अपनी पहुँच और पकड़ को बढ़ाने का मौका मिलेगा। इससे डेनियल ब्रायन को फायदा होगा जो हमेशा से NJPW में काम करना चाहते थे। उनका WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट इस समय खत्म हो गया है।