#2 गलत साबित होनी चाहिए: WWE में और लोगों की हो सकती है छटनी
WWE ने पिछले साल पंद्रह अप्रैल को कुछ रेसलर्स और बैकस्टेज से जुड़े लोगों को रिलीज किया था और वो सिलसिला इस साल भी जारी रहा। ऐसे कई रेसलर्स हैं जिन्हें कोई खास मौका दिए बिना ही रिलीज कर दिया गया। ये एक बड़ी खबर थी और फैंस एवं रेसलिंग जगत इससे खासा नाराज दिखाई दिया था।
ऐसी खबरें हैं कि कई अन्य लोग कंपनी से रिलीज किए जा सकते हैं। इसके पीछे एक तर्क ये दिया जा रहा है कि कंपनी कई डिपार्टमेंट और डिवीजन को कम करके उन्हें एक साथ लाने का प्रयास कर रही है। ये एक अच्छी बात नहीं है क्योंकि कंपनी के डिपार्टमेंट्स के काम से ही WWE इस मुकाम तक पहुँची है।
#1 सच साबित होनी चाहिए: ईवा मरी को लेकर प्लान
ईवा मरी से जुड़े प्रोमो काफी समय से सामने आ रहे हैं लेकिन अब ऐसी खबरें हैं कि उन्हें रेसलिंग करने के लिए वापस नहीं लाया जा रहा है। ये बात थोड़ा हैरान और खुश करने वाली है। ऐसा इसलिए है क्योंकि अगर एक महिला रेसलर रेसलिंग के लिए नहीं आ रही है तो फिर उन्हें किस लिए बुलाया जा रहा है।
ऐसी खबरें हैं कि ईवा मरी रेसलिंग ना करके दूसरे रेसलर्स को आगे बढ़ाने का काम करेंगी। ये एक अच्छा कदम है क्योंकि जब उन्होंने पिछली बार रेसलिंग की थी तो वो किसी को पसंद नहीं आई थी। ऐसे में उनका रेसलिंग ना करना एक अच्छा कदम है जिसकी हर हाल में सराहना की जानी चाहिए।