3- सही होनी चाहिए: रेट्रीब्यूशन छोड़ने वाले WWE सुपरस्टार से बैकस्टेज लोग नाराज नही हैं
मुस्तफा अली अपने फैक्शन रेट्रीब्यूशन के एक मेंबर मर्सिडीज मार्टिनेज को खो चुके हैं और रिपोर्ट्स की माने तो मार्टिनेज ने खुद को इस फैक्शन से बाहर करने की मांग WWE से की थी। मर्सिडीज के इस फैक्शन से हटने के बाद यह अटकलें लगाई जा रही थी कि इस वजह से मर्सिडीज को बैकस्टेज नकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है, हालांकि, Fightful Select के रिपोर्ट्स की माने तो ऐसा कुछ भी नहीं है।
हम उम्मीद करेंगे कि अफवाह सच हो क्योंकि मर्सिडीज NXT में वापसी करना चाहती थी और वह NXT विमेंस चैंपियन लो शिराई के साथ फ्यूड की शुरुआत भी कर चुकी हैं।
1- गलत होनी चाहिए: विंस मैकमैहन का इम्पैक्ट रेसलिंग सुपरस्टार्स पर नजर रखना
पिछले कुछ सालों में WWE पर यह आरोप लगे हैं कि WWE दुनिया भर के टैलेंट्स को इसलिए साइन कर लेती है ताकि वे दूसरे रेसलिंग कंपनी में न जा सकें। डैव मैल्टजर के रिपोर्ट्स की माने तो WWE इम्पैक्ट रेसलिंग के टॉप सुपरस्टार्स पर नजर बनाए रख रही है कि कब उन सुपरस्टार्स का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने वाला है।
हम उम्मीद करेंगे कि यह अफवाह गलत हो क्योंकि WWE को नए टैलेंट्स की जरूरत नहीं है और कंपनी में ऐसे रेसलर्स की भरमार है जिन्हें मौके नहीं मिल पा रहे हैं।