WWE की दुनिया में जॉन सीना वो नाम हैं जिन्होंने 18 सालों में कामयाबी हालिस की है। जॉन सीना ने 16 बार खिताब को जीता है और रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड की बराबरी की है। जॉन सीना इस वक्त हॉलीवुड में काम कर हैं। सीना ने WWE में आखिरी मैच रेसलमेनिया 36 में लड़ा था। फैंस को उम्मीद है कि वो वापसी करेंगे। यहां हम बात कर रहे हैं 3 सुपरस्टार्स की जो सीना को रिटायर कर सकते हैं, ये इसलिए क्योंकि सीना के लिए अब WWE में कुछ नहीं बचा है जबकि खुद उन्हें गुडबाय बोल देना चाहिए।WWE NXT के पूर्व चैंपियन एडम कोलएडम कोलपूर्व NXT चैंपियन को WWE एक बड़ा रेसलर मान चुका है, जल्द एडम कोल को कंपनी मेन रोस्टर में भेज सकती है। जॉन सीना और एडम कोल का मैच किसी ड्रीम मैच से कम नहीं होगा। याद होगा जब केविन ओवेंस को पुश देना था तब उन्हें सीना के खिलाफ पुश दिया गया था। ऐसे में सीना को एडम कोल अगर रिटायर करते हैं तो फैंस के लिए काफी अच्छा होगा। जॉन सीना के खिलाफ जीत हासिल करके वह खुद को बड़ा सुपरस्टार घोषित कर सकते हैं।