WWE में किसी भी सुपरस्टार की सफलता इस बात पर काफी हद तक निर्भर करती है कि उस सुपरस्टार का गिमिक फैंस को कितना पसंद आता है। जब भी सुपरस्टार्स को कंपनी में सफलता मिलनी बंद हो जाती है तो सुपरस्टार्स फ्रेश शुरूआत करने के लिए अपने गिमिक में बदलाव कर लेते हैं। वर्तमान समय में इस चीज का सबसे बढ़िया उदाहरण बैरन कॉर्बिन (Baron Corbin) हैं जिन्हें दर्शक हील कैरेक्टर में देखकर बोर हो चुके थे। इस वजह से कॉर्बिन ने खुद को एक नए गिमिक में ढाल लिया था और इस गिमिक में वह एक दिवालिया इंसान का किरदार निभा रहे थे और दर्शकों को उनका यह नया रूप काफी पसंद आया था। अब एक बार फिर कॉर्बिन के गिमिक में बदलाव देखने को मिला है और अब वह हैप्पी कॉर्बिन बन चुके हैं। कॉर्बिन की तरह ही कई सुपरस्टार्स अपने गिमिक में बदलाव कर चुके हैं। इस आर्टिकल में हम WWE के 3 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके वर्तमान गिमिक को उम्मीद के मुताबिक उतनी सफलता नहीं मिली।3- WWE सुपरस्टार सैमी जेन View this post on Instagram A post shared by Sami Zayn (@samizayn)सैमी जेन ने हाल ही में SmackDown में वापसी करते हुए डॉमिनिक मिस्टीरियो को हराया था। देखा जाए तो सैमी जेन काफी लंबे समय से एक ही गिमिक में हैं और इस गिमिक में वह WWE पर उनके खिलाफ षडयंत्र करने का आरोप लगा चुके हैं। शुरूआत में सैमी ने इस गिमिक के जरिए फैंस का काफी मनोरंजन किया था लेकिन अब फैंस को इस गिमिक में ज्यादा दिलचस्पी नहीं रह गई है।#SamiZayn gets the win over #DominikMysterio on #WWE #SmackDown "Son, we have bad days" pic.twitter.com/i1KB9MmGyX— Ringside News (@ringsidenews_) August 28, 2021यह कहना गलत नहीं होगा कि शुरूआत में सैमी के इस गिमिक को लेकर जितनी उम्मीदें लगाई गई थी, यह गिमिक उन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया। यही कारण है कि सैमी जेन के इस गिमिक को समाप्त करके उन्हें नए गिमिक में बुक करना चाहिए। सोशल मीडिया पर कुछ फैंस भी सैमी जेन के गिमिक में बदलाव की मांग कर रहे हैं। यह देखना रोचक होगा कि WWE ने सैमी के भविष्य के लिए क्या प्लान बना रखा है।