WWE के तीन सुपरस्टार जिनका पिछले दशकों में सही से उपयोग नहीं किया गया

shelton_benjamin_by_mr_igfx-d751b2o-1447483318-800

WWE की क्रिएटिव टीम का काम है कि वह शो को लगातार हिट करवाएं भले ही प्रतिभावान रेसलर पीछे छूट जाएँ। तो वह कौन से ऐसे प्रतिभावान सुपरस्टार हैं जिन्हें WWE ने पिछले दशक में सही इस्तेमाल नहीं किया है? आईये डालते हैं एक नजर: #3 शेल्टन बेंजामिन जॉन मॉरिसन की तरह ही WWE ने एक और प्रतिभावान रेसलर शेल्टन बेंजामिन का सही से उपयोग नहीं किया। साल 2003 में बेंजामिन में अपने WWE के पदार्पण मुकाबले में कर्ट एंगल और चार्ली हास के साथ मिलकर टीम एंगल के लिए लड़ना शुरू किया था। उन्होंने टैग टीम के कई ख़िताब जीते और वह ब्रोक लेस्नर से हुए मुकाबले में एंगल के साथ वह स्टोरीलाइन के हिस्सा थे। रॉ में कई बार ट्रिपल एच को हराकर बेंजामिन जल्द ही WWE के सुपरस्टार बन गये। साथ ही उन्होंने क्रिस जेरिको को हराकर इंटरकांटिनेंटल ख़िताब अपने नाम कर लिया। उन्होंने जेरिको और क्रिस्चियन को कई मनोरंजक खिताबी मुकाबले में हराया था। लेकिन जल्द ही WWE की क्रिएटिव टीम ने बेंजामिन को अनदेखा करना शुरू कर दिया। ऐसे में इस रेसलर ने बहुत जल्द 2010 में WWE को अलविदा कह दिया। उनकी जगह पर WWE ने ECW से रेसलरों जैक, मिज और माइक नोक्स को तरजीह देना शुरू कर दिया। # 2 कार्लिटो carlito_-_carly_colon_04-1447483184-800 कार्लिटो WWE के काफी होनहार रेसलर थे। जो बहुत ही खूबसूरत और माइक पर जबरदस्त बोलने वाले वक्ता थे। वो 2004 में अपने पदार्पण मुकाबले में स्मैकडाउन में उस रात जॉन सीना को हराकर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के विजेता बन बैठे थे। इसके बाद लोग उन्हें क्रिस जेरिको का अच्छा उत्तराधिकारी मानने लगे थे। स्मैकडाउन में उनका होना किसी दबदबे से कम नहीं था। अपने पहले ही मुकाबले में उन्होंने जॉन सीना को हराकर हील बनने की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन WWE ने उनके चरित्र निर्माण में बहुत सारी चीजें मिलाकर उन्हें बेकार रेसलर बना दिया। सबसे पहले पीपीवी मुकाबले में वह रिटायर्ड फोले से हार गये और उसके बाद वह इंटरकांटिनेंटल के ख़िताबी मुकाबले में 50 साल के रिक फ्लेयर से हार गये जिससे उनका फैन में भरोसा कम हो गया और इससे उनका करियर चौपट हो गया। WWE में उनकी घटती लोकप्रियता ने उन्हें पीछे धकेल दिया। इसके बाद उन्होंने अपने भाई प्राइमों के साथ टैग टीम बनाई और चैंपियनशिप भी जीता लेकिन उनका प्रभाव जीरो ही बना रहा। कार्लिटो को इन सब चीजों के होने से परेशान का सामना करना पड़ा और उन्होंने 2010 में WWE को अलविदा कह दिया। #1 जॉन मॉरिसन john_morrison_-_john_hennigan_11-1447483142-800 WWE की पिछले एक दशक की सबसे बड़ी गलती है, जॉन मॉरिसन का सही से इस्तेमाल न कर पाना। उनके अंदर वह सारी प्रतिभा थी जो एक रिंग में लड़ने वाले रेसलर में होनी चाहिए थी। लेकिन ने उनका इस्तेमाल सही से नहीं किया। शुरुआत में वह एरिक बिशप के असिस्टेंस के तौर पर नजर आते थे। तबतक वह MNM से वह नहीं जुड़े थे। MNM ने टैग टीम में दबदबा बना रखा था जिसमे जो मर्करी और मलिना भी थे। मलिना जब मोरिसन के मेनेजर के तौर पर उनसे जुड़े तब वह एक बेहतरीन हील बनकर उभरे। सफलता ने मॉरिसन के कदम चूमने शुरू कर दिए और वह कई बार इंटरकांटिनेंटल का ख़िताब अपने नाम किया और उनका वह वापसी करने वाले जेफ़ हार्डी से लगातार झगड़े करने के लिए जाने गये। वह उस समय ECW के चैंपियन भी रहे। लेकिन मलिना से उनकी अनबन की वजह से उनके करियर में थोड़ी रुकावट आयी। लेकिन मिज के साथ उन्होंने जोड़ी बनाकर फिर से वापसी की। WWE ने मिज़ को हील को में बदलकर मुख्य इवेंट के लिए प्रमोट कर दिया। जिससे उनके बीच विवाद हो गया और वह माइक पर अच्छा न होने कि वजह से वह बेबीफेस में खुद को नहीं बदल पाए। उन्होंने एक बार फिर इंटरकॉन्टिनेंटल ख़िताब जीतकर दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा। लेकिन मिज़ रेस्ल्मेनिया में पहुंचकर लोगों में खूब लोकप्रिय हो गये। इसके बाद WWE ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया और उन्होंने कंपनी को 2011 में छोड़ दिया। लेखक-क्विक सिल्वर, अनुवादक-मनोज तिवारी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications