WWE के तीन सुपरस्टार जिनका पिछले दशकों में सही से उपयोग नहीं किया गया

shelton_benjamin_by_mr_igfx-d751b2o-1447483318-800
# 2 कार्लिटो
carlito_-_carly_colon_04-1447483184-800

कार्लिटो WWE के काफी होनहार रेसलर थे। जो बहुत ही खूबसूरत और माइक पर जबरदस्त बोलने वाले वक्ता थे। वो 2004 में अपने पदार्पण मुकाबले में स्मैकडाउन में उस रात जॉन सीना को हराकर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के विजेता बन बैठे थे। इसके बाद लोग उन्हें क्रिस जेरिको का अच्छा उत्तराधिकारी मानने लगे थे। स्मैकडाउन में उनका होना किसी दबदबे से कम नहीं था। अपने पहले ही मुकाबले में उन्होंने जॉन सीना को हराकर हील बनने की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन WWE ने उनके चरित्र निर्माण में बहुत सारी चीजें मिलाकर उन्हें बेकार रेसलर बना दिया। सबसे पहले पीपीवी मुकाबले में वह रिटायर्ड फोले से हार गये और उसके बाद वह इंटरकांटिनेंटल के ख़िताबी मुकाबले में 50 साल के रिक फ्लेयर से हार गये जिससे उनका फैन में भरोसा कम हो गया और इससे उनका करियर चौपट हो गया। WWE में उनकी घटती लोकप्रियता ने उन्हें पीछे धकेल दिया। इसके बाद उन्होंने अपने भाई प्राइमों के साथ टैग टीम बनाई और चैंपियनशिप भी जीता लेकिन उनका प्रभाव जीरो ही बना रहा। कार्लिटो को इन सब चीजों के होने से परेशान का सामना करना पड़ा और उन्होंने 2010 में WWE को अलविदा कह दिया।