रोमन रेंस ने अपने WWE करियर में बड़े बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच लड़ा। रेसलमेनिया का मेन इवेंट 4 बार किया। रेसलमेनिया 36 में रोमन रेंस को मौका था कि गोल्डबर्ग को हराकर वो उनकी विरासत को हासिल करें। कुछ कारणों से उन्होंने अपना नाम वापस लिया जबकि WWE ने उनके फैसले का समर्थन किया। यहां हम बात करने वाले उन 3 दिग्गजों की जिनके खिलाफ रोमन रेंस को लड़ने का मौका अभी तक नहीं मिला और शायद आगे भी ना मिले।
WWE सुपरस्टार रे मिस्टीरियो
रे मिस्टीरियो की गनती WWE में दिग्गजों में आती है। इस वक्त मिस्टीरियो अपने बेटे डॉमिनिक के करियर को बना रहे हैं। साल 2018 के बाद से रे मिस्टीरियो ने फुल टाइम रेसलर के रूप में कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था लेकिन कभी रोमन रेंस का सिंगल्स मैच में सामना नहीं किया। ये भी बता दें कि रोमन रेंस और मिस्टीरियो टैग टीम में काम कर चुके हैं। अब फैंस को शायद इन दोनों का मैच देखने को ना मिले क्योंकि मिस्टीरियो WWE को जल्द अलविदा बोल सकते हैं