WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिए

अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और जो गलत साबित होनी चाहिए
अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और जो गलत साबित होनी चाहिए

#4 अफवाह गलत साबित होनी चाहिए: ऐज को लेकर WWE की चिंता

ऐज को लेकर WWE की चिंता
ऐज को लेकर WWE की चिंता

WWE इस बात को जानती है कि ऐज अब वो रेसलर नहीं हैं जो वो 2011 में थे जब उन्होंने नेक इंजरी के कारण रिंग से दूरी बनाई थी। उम्र का आपकी सेहत पर एक बड़ा प्रभाव पड़ता है और यही वजह है कि विंस ऐसा कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं जिससे ऐज को परेशानी हो। वैसे ये फिक्र लाजमी है क्योंकि विंस के लिए उनके हर रेसलर का ठीक रहना बेहद जरूरी है।

अगर ध्यान से देखा जाए तो ऐज मैच एवं प्रोमो के दौरान बेहतर प्रदर्शन ही करते हुए नजर आए हैं। ऐसे में ये जरूरी हो जाता है कि ऐज को वो मौके मिलें जिसके वो हकदार हैं। अगर WWE उनकी सेहत एवं सुरक्षा को ध्यान में रखकर WrestleMania के मेन इवेंट में कोई बदलाव कर रही है तो उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था क्योंकि ऐज एकदम फिट हैं।

#3 अफवाह सच साबित होनी चाहिए: WWE ने WrestleMania 37 का मेन इवेंट क्यों बदला

WWE ने WrestleMania 37 का मेन इवेंट क्यों बदला
WWE ने WrestleMania 37 का मेन इवेंट क्यों बदला

रोमन रेंस, ऐज और डेनियल ब्रायन WrestleMania के दूसरे दिन के मेन इवेंट का हिस्सा हैं। इस मैच में हुए बदलाव से सभी हैरान थे और इसके बारे में आ रही खबरों के बारे में हमने आपको ऊपर बताया है। एक और खबर जो इससे जुड़ी हुई है और सामने आ रही है वो ये कि रोमन रेंस एवं ऐज को एक हील के तौर पर रखकर विंस डेनियल के रूप में एक बेबीफेस को इस कहानी का हिस्सा बनाना चाहते थे।

ऐसा इसलिए क्योंकि विंस ऐज को एक हील के तौर पर देखना चाहते थे और रोमन पहले से ही हील हैं। डेनियल ब्रायन के बारे में ये खबरें चल रही हैं कि ये उनका आखिरी WrestleMania हो सकता है। ऐसे में दो रेसलर्स जो करियर में लगी गहरी चोट से वापस आए हैं और तीसरा ल्यूकीमिया को हराकर रिंग में आया है, एक ऐसा इमोशनल एंगल है जो इस मैच को बेहतर बनाता है।