WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिए

अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और जो गलत साबित होनी चाहिए
अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और जो गलत साबित होनी चाहिए

#2 अफवाह गलत साबित होनी चाहिए: शार्लेट फ्लेयर को लेकर WWE की गोपनीयता

शार्लेट फ्लेयर को लेकर WWE की गोपनीयता
शार्लेट फ्लेयर को लेकर WWE की गोपनीयता

शार्लेट फ्लेयर को पहले WrestleMania के पोस्टर से हटाया गया और फिर उसके बाद WWE ने इसपर अपनी तरफ से कोई जानकारी नहीं दी। ऐसी खबरें आईं कि वो एक फिल्म का हिस्सा हैं और इस वजह से उन्हें पोस्टर से हटाया गया है और वो WrestleMania में असुका को Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज नहीं करेंगी।

ये सारी बातें थोड़ा हैरान करती हैं क्योंकि शार्लेट WWE के लिए एक बड़े स्तर की महिला रेसलर हैं। उनका इस तरह से एकाएक हर जगह से दूर हो जाना इस बात का इशारा करता है कि सबकुछ ठीक नहीं है। डेव मेल्त्जर ने भी इस तरफ इशारा किया और उनके मुताबिक इसके पीछे एंड्राडे का रिलीज किया जाना एक अहम कारण हो सकता है।

#1 अफवाह सच साबित होनी चाहिए: WWE अब भी बैड बनी के WrestleMania प्लान्स को लेकर फ्लेक्सिबल है

बैड बनी के WrestleMania प्लान्स को लेकर फ्लेक्सिबल है
बैड बनी के WrestleMania प्लान्स को लेकर फ्लेक्सिबल है

बैड बनी और द मिज़ WrestleMania में एक सिंगल्स रेसलर के तौर पर लड़ाई करेंगे और ये वो बात है जिसने फैंस को हैरान कर दिया था। जॉन मॉरिसन एवं डेमियन प्रीस्ट इस समय छोटी सी इंजरी के कारण इस मैच का हिस्सा आर्टिकल के लिखे जाने तक नहीं बनाए गए हैं लेकिन ये प्लान बदल सकते हैं।

ऐसा कई बार हुआ है कि रेसलर्स ने छोटी इंजरी के साथ मैचों में हिस्सा लिया है। WWE इस बात को लेकर आश्वश्त है कि दोनों रेसलर्स WrestleMania से पहले चोट को ठीक कर लेंगे और तब ये मुमकिन है कि ये मैच एक टैग टीम मैच में बदल दिया जाए। वैसे भी डेमियन प्रीस्ट को लेकर WWE काफी अच्छे विचार रखती है और वो इन्हें पुश देने में नहीं घबराएगी।

Quick Links