WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिए

WWE से जुड़ी अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और जो गलत साबित होनी चाहिए
WWE से जुड़ी अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और जो गलत साबित होनी चाहिए

#4 सच नहीं होना चाहिए: जॉन सीना की WWE में वापसी को लेकर सस्पेंस है

जॉन सीना और रोमन रेंस के बीच SummerSlam में एक मैच को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। अब तक ऐसी खबरें थीं कि शायद ये सच होने वाला है लेकिन अब खबरें हैं कि शायद ऐसा ना हो। इसके पीछे एक बड़ी वजह ये है कि जॉन सीना को एक फिल्म के लिए साइन कर लिया गया है।

उसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। ये स्थिति 2013 में द रॉक वाली स्थिति से मेल खाती है जहाँ वो WrestleMania 29 में नजर आए थे लेकिन मैच के दौरान उन्हें चोट लग गई थी जबकि उनकी फिल्म हर्कुलस की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली थी। इसको समझते हुए सीना ऐसा कुछ नहीं करना चाहेंगे जिससे अर्गिल की शूटिंग में बाधा उत्पन्न हो।

#3 सच होनी चाहिए: विंस मैकमैहन एक नए मेन रोस्टर स्टार से खासा प्रभावित हैं

विंस मैकमैहन को इम्प्रेस करना आसान नहीं है। उन्होंने रेसलिंग को इस स्तर पर पहुँचाया है और वो किसी भी रेसलर के स्तर को देखते ही पहचान लेते हैं। अगर विंस आपसे इम्प्रेस्ड हैं तो इसका मतलब है कि आपने एक बड़ी बाधा को पार कर लिया है। ऐसे में आप अपने लिए एक अच्छे दिन की उम्मीद कर सकते हैं।

विंस को ईवा मरी और पाइपर निक्सन (जिनका अब नाम ड्यूड्राप हो गया है) ने काफी इम्प्रेस किया है। इसका अर्थ है कि हमें आनेवाले दिनों में इन दोनों को देखने का मौका मिलेगा जो एक अच्छी खबर है। एक नया सुपरस्टार तो खुद के लिए एक पुश ही चाहेगा और अगर विंस भी उस बात को मानते हैं तो आपने काफी बड़ा काम कर दिया है।

Quick Links