WWE के पास एक बड़ा रोस्टर है और वो रेसलिंग जगत में सबसे अग्रणी कंपनी है। इसकी वजह से वो लगातार किसी ना किसी प्रकार का बदलाव करती रहती है। इस बदलाव के कारण कई बार कुछ ऐसी बातें सामने आती हैं जो फैंस को हैरान कर देती हैं। इन बातों से भले ही कंपनी को कोई दिक्कत ना हो लेकिन फैंस जरूर हैरान परेशान हो जाते हैं।ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आप WWE हॉल ऑफ फेमर और रुस्तम-ए-हिन्द Dara Singh जी के बारे में नहीं जानते होंगेहर खबर अच्छी हो ये जरूरी नहीं है क्योंकि कंपनी कई बार ऐसे फैसले ले लेती है जिसके बारे में किसी ने नहीं सोचा होता है। इसका एक ताजा उदहारण है बीते हुए महीने में रिलीज किए गए रेसलर्स जिनके रिलीज की किसी को उम्मीद नहीं थी। आइए आपको बताते हैं उन खबरों के बारे में जिन्हें सच होना चाहिए और जिन्हें सच नहीं होना चाहिए।#5 सच होना चाहिए: चैड गेबल के WWE कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बड़ी जानकारी सामने आईWait, what’s all this #1 talk?! I know you’re not allowed to respond to me publicly for about 2 more months, but c’mon man! HE’S your #1?! https://t.co/8Hv8kBp3AG— Uncle Dax FTR (@DaxFTR) March 8, 2021चैड गेबल को अब मेन रोस्टर में पाँच साल हो जाएंगे जबकि उन्हें इस दौरान कोई खास मौके नहीं मिले हैं। हाल फिलहाल में वो ओटिस के साथ जरूर नजर आए हैं लेकिन इससे उनके करियर को कोई खास लाभ होता हुआ नहीं दिख रहा है। ओटिस का करियर काफी अच्छा चल रहा था लेकिन तभी टकर को रिलीज कर दिया गया।ये भी पढ़ें: 5 WWE Money In The Bank लैडर मैच में मिली जीत जो बेहद खास हैंजेसन जॉर्डन के साथ चैड गेबल ने अमरीकन एल्फा नाम के ग्रुप को बनाया था जो अब टूट चुका है। NXT के दिनों में इनका प्रदर्शन काफी अच्छा था और इसकी वजह से इन्हें काफी मौके मिलने की उम्मीद थी जो अब धूमिल हो गई है। ऐसे में अब ये देखना होगा कि आगे क्या होता है।ऊपर दिए गए ट्वीट के कारण आप ऐसा ना सोचें कि इनका WWE कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला है क्योंकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। ये बात और है कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए WWE में किसी की भी नौकरी पर खतरा है। अगर गेबल एक फ्री एजेंट बन जाते हैं तो AEW उन्हें साइन करने में वक्त नहीं लगाएगी।ये भी पढ़ें: 5 तरीके जिनसे रोमन रेंस WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को बिना बुरा बने हार सकते हैंFOR THE ACADEMY.@otiswwe picks up a DOMINANT win on #SmackDown! @WWEGable @AngeloDawkins pic.twitter.com/uKOMDKmMJW— WWE (@WWE) July 3, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!