WWE में वर्तमान समय में Crown Jewel के लिए तैयारियां होना शुरू हो चुकी हैं और बता दें, इस इवेंट का आयोजन अक्टूबर के महीने में सऊदी अरब में होना है। इस पीपीवी के लिए अभी तक केवल रोमन रेंस (Roman Reigns) vs ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के मैच की घोषणा हुई है। बता दें, लैसनर ने SummerSlam में वापसी करते हुए रोमन के साथ दुश्मनी की शुरुआत की थी।देखा जाए तो इस साल की शुरुआत से ही WWE में सुपरस्टार्स के बीच कई बेहतरीन दुश्मनियां देखने को मिली हैं और इस वजह से कुछ शानदार मैच देखने को मिल चुके हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही 4 बेहतरीन दुश्मनियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि साल 2021 में अब तक देखने को मिल चुकी हैं।4- WWE में बॉबी लैश्ले vs ड्रू मैकइंटायर View this post on Instagram A post shared by Drew McIntyre (@dmcintyrewwe)WWE Elimination Chamber पीपीवी में बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर के बीच दुश्मनी की शुरुआत हुई थी। बता दें, इस पीपीवी में मैकइंटायर की जीत के बाद लैश्ले ने उनपर जबरदस्त हमला कर दिया था। इसके बाद द मिज वहां आकर मैकइंटायर पर MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करते हुए नए WWE चैंपियन बने थे। लैेश्ले ने अपने फायदे के लिए मिज को चैंपियन बनाया था और जल्द ही, लैश्ले Raw के एक एपिसोड के दौरान मिज को हराकर नए WWE चैंपियन बने थे। View this post on Instagram A post shared by Bobby Lashley (@bobbylashley)बॉबी लैश्ले को WWE चैंपियन के रूप में ड्रू मैकइंटायर का सामना करने से काफी फायदा हुआ था और इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania, WrestleMania BackLash और Hell in a Cell जैसे पीपीवी में मैच देखने को मिला था। देखा जाए तो इन दोनों सुपरस्टार्स का फ्यूड इस साल WWE में हुए सबसे प्रमुख फ्यूड्स में से एक था। हालांकि, इस फ्यूड के दौरान मैकइंटायर, लैश्ले को हराकर उनसे WWE चैंपियनशिप वापस जीतने में नाकाम रहे थे। वहीं, बॉबी लैश्ले भी कुछ समय पहले बिग ई के हाथों WWE चैंपियनशिप हार गए थे।