WWE समेत दुनिया के सभी प्रो रेसलिंग प्रमोशंस अलग-अलग तरीकों से फैंस का मनोरंजन करने की कोशिश करते हैं। आमतौर पर मैच रेफरी द्वारा 3-काउंट पूरे होने से मैच समाप्त घोषित हो जाता है, लेकिन कई बार कंपनी में ऊंचे पद पर काम करने वाले ऑफिशियल्स उन स्टोरीलाइंस में शामिल होकर मैचों के परिणाम को बदल देते हैं।कई मौकों पर ऐसा भी देखा गया है जब किसी हाई-प्रोफाइल मैच में किसी बड़े सुपरस्टार को रेफरी बनने के लिए बुक किया गया हो। चूंकि रेफरी बनने वाला सुपरस्टार उस स्टोरीलाइन में शामिल होता है, इसलिए वो अपने दुश्मन को हराने की हरसंभव कोशिश करता है।पिछले कई दशकों से मैचों में स्पेशल गेस्ट रेफरी बनने वाले सुपरस्टार्स कई यादगार लम्हों का हिस्सा बनते आए हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE में स्पेशल गेस्ट रेफरी बनने वाले स्टार्स के 4 सबसे यादगार और धमाकेदार मोमेंट्स से आपको अवगत कराने वाले हैं।#)शेन मैकमैहन ने हील टर्न लिया - WWE Survivor Series 1998Randy Cruz@randyjcruz1998 Survivor Series...Shane McMahon not counting the 3...Austin’s reaction...8:26 AM · Nov 1, 201714131998 Survivor Series...Shane McMahon not counting the 3...Austin’s reaction...🔥🔥🔥 https://t.co/Vxprt4yrGcशेन मैकमैहन ने साल 1998 में WWE टीवी पर नजर आना शुरू किया था और उस समय वो अपने पिता, विंस मैकमैहन के खिलाफ होकर एक बेबीफेस होने का किरदार निभा रहे थे और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का साथ दे रहे थे। उस समय विंस और ऑस्टिन की दुश्मनी चरम पर थी और Survivor Series 1998 में WWE चैंपियनशिप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में ऑस्टिन की भिड़ंत मैनकाइंड से हुई।असल में इस मैच की शुरुआत एक रेगुलर रेफरी के साथ हुई, लेकिन जब वो ऑस्टिन के मैनकाइंड पर पिन के प्रयास के लिए 3-काउंट पूरे करने वाले थे, तभी विंस मैकमैहन ने रेफरी को रिंग से बाहर खींच लिया। मगर कुछ समय बाद ही शेन मैकमैहन रेफरी के तौर पर बाहर आए, लेकिन जब ऑस्टिन ने मैनकाइंड को पिन किया तब शेन 2-काउंट पर ही रुक गए थे। मैकमैहन का ऑस्टिन को धोखा देना, इस मैच में बेबीफेस सुपरस्टार की हार का कारण बना।