#)स्टैफनी मैकमैहन ने ट्रिपल एच को धोखा दिया - WWE No Way Out 2002
Ad
Ad
साल 2002 में Royal Rumble विजेता बनने के बाद ट्रिपल एच की दुश्मनी WWE अनडिसप्यूटेड टाइटल के लिए क्रिस जैरिको के साथ शुरू होने वाली थी। मगर इस दौरान No Way Out 2002 में उनकी भिड़ंत कर्ट एंगल से हुई, जिसमें स्टैफनी मैकमैहन स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका निभा रही थीं।
आपको याद दिला दें कि मैच के दौरान एंगल गलती से स्टैफनी को नॉकडाउन कर बैठे थे। जिस वजह से टिम वाइट नाम का रेफरी बाहर आया, लेकिन पहले एंगल और उसके बाद स्टैफनी ने होश में आकर उस रेफरी पर अटैक किया। वहीं अंतिम क्षणों में स्टैफनी ने सबको चौंकाते हुए ट्रिपल एच पर चेयर से अटैक करते हुए एंगल को जीत दिलाने में मदद की थी।
Edited by Aakanksha