WWE वर्तमान समय में अगले पीपीवी सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) के बिल्ड-अप में व्यस्त है और इस पीपीवी का आयोजन 21 नवंबर (भारत में 22 नवंबर) को होने जा रहा है। हालांकि, इस पीपीवी का बिल्ड-अप उम्मीद के मुताबिक नहीं हो पाया है लेकिन इस पीपीवी के लिए कुछ बेहतरीन मैच बुक किये गए हैं। इस पीपीवी में सबसे ज्यादा निगाहें यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) vs WWE चैंपियन बिग ई (Big E) के मैच पर होगी।बता दें, इस पीपीवी के बिल्ड-अप के दौरान कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिल चुकी हैं और WWE ने पिछले कुछ समय में कई सुपरस्टार्स के कैरेक्टर में बदलाव करके सभी को हैरान कर दिया था। इस आर्टिकल में हम 4 ऐसे बड़े हील टर्न का जिक्र करने वाले हैं जो कि पिछले कुछ समय में WWE में देखने को मिल चुके हैं।4- WWE SmackDown में कुछ हफ्ते पहले शॉट्जी ब्लैकहार्ट ने हील टर्न लिया था View this post on Instagram Instagram PostWWE में कुछ हफ्ते पहले शॉट्जी ब्लैकहार्ट को SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिला था और यह मैच जीतकर शॉट्जी के पास चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने का मौका था। हालांकि, साशा बैंक्स की वजह से शॉट्जी को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद शॉट्जी काफी गुस्सा हो गई थीं और उन्होंने साशा पर जबरदस्त हमला करते हुए हील टर्न ले लिया था।Shotzi@ShotziWWESasha is a …”hey Siri, give me synonyms for b*tch” @SashaBanksWWE9:31 AM · Nov 15, 20214540319Sasha is a …”hey Siri, give me synonyms for b*tch” @SashaBanksWWE https://t.co/Kd1tg1Me0xहील टर्न लेने के बाद से ही शॉट्जी, साशा बैंक्स की सबसे बड़ी दुश्मन बन चुकी हैं। वहीं, साशा बैंक्स ने भी शॉट्जी द्वारा किये हमले के बाद फेस टर्न ले लिया था। बता दें, अगले हफ्ते SmackDown में साशा बैंक्स vs शॉट्जी ब्लैकहार्ट का मैच होना है। यह देखना रोचक होगा कि इस मैच में शॉट्जी, साशा बैंक्स को हारने में कामयाब रहेंगी या फिर इस मैच में साशा की जीत होने वाली है। बता दें, ये दोनों सुपरस्टार्स Survivor Series में SmackOown की विमेंस टीम का हिस्सा हैं।