WWE में सिंगल्स डिवीजन पर कंपनी का ध्यान ज्यादा फोकस होता है। हालांकि, इतिहास में द शील्ड (The Shield), डी जेनरेशन एक्स जैसे कई फैक्शंस भी रहे हैं जिन्होंने काफी सफलता प्राप्त की थी। इसके अलावा कई ऐसी टैग टीम्स भी हुए हैं जो कि फैंस को काफी पसंद आए थे। वर्तमान समय में भी WWE में कुछ ऐसे फैक्शंस और टैग टीम्स मौजूद हैं जो कि फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं।WWE में कोई भी टीम या फैक्शन हमेशा के लिए साथ नहीं रहते हैं और इन टीम्स & फैक्शंस को कभी-न-कभी अलग होना होता है। हालांकि, WWE इतिहास में कई टीम्स और फैक्शंस का रीयूनियन देखने को मिल चुका है और साल 2021 में भी कई ऐसे रीयूनियन देखने को मिले हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 बड़े रीयूनियन का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE में साल 2021 में देखने को मिले।4- WWE में साल 2021 में हर्ट बिजनेस का रीयूनियन देखने को मिला View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में हर्ट बिजनेस फैक्शन के निर्माण के बाद इस फैक्शन को काफी सफलता मिली थी। इस फैक्शन में बॉबी लैश्ले, MVP, सेड्रिक एलेक्जेंडर और शैल्टन बेंजामिन शामिल थे। हालांकि, इस साल बॉबी लैश्ले ने सेड्रिक एलेक्जेंडर और शैल्टन बेंजामिन पर हमला करते हुए उन्हें फैक्शन से बाहर निकाल दिया था। फैंस इस फैक्शन के टूटने से हैरान थे और उन्हें WWE का इस फैक्शन को तोड़ने का फैसला बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था। View this post on Instagram Instagram Postइसके बाद सिंतबर 2021 में Raw के एक एपिसोड के दौरान हर्ट बिजनेस का एक बार फिर रीयूनियन देखने को मिला था। बता दें, Raw में बिग ई vs बॉबी लैश्ले के मैच के दौरान सेड्रिक एलेक्जेंडर और शैल्टन बेंजामिन रिंगसाइड पर नजर आए थे और इस दौरान उनकी न्यू डे के साथ झड़प हो गई थी। इसके बाद इसी शो के मेन इवेंट में बिग ई और बॉबी लैश्ले के बीच स्टील केज मैच देखने को मिला था और इस मैच के दौरान सेड्रिक & शैल्टन ने दखल देकर लैश्ले को मैच जिताने की कोशिश की थी लेकिन लैश्ले यह मैच हार गए थे।