WWE में काफी सारे सुपरस्टार्स काम करते हैं। कई बार रेसलर्स चोट या फिर निजी कारणों की वजह से WWE में दिखाई नहीं देते हैं। WWE में सुपरस्टार्स को जोखिम उठाना पड़ता है और ऐसे में सुपरस्टार्स चोटिल होते रहते हैं। इसी वजह से उन्हें सही होने के लिए समय लगता है और फिर वो महीनों तक एक्शन से दूर रहते हैं। View this post on Instagram A post shared by The 305 MVP (@the305mvp)दूसरी ओर कई बार सुपरस्टार्स कुछ अन्य कारणों की वजह से भी नजर नहीं आते हैं। लगातार WWE में काम करने के बाद काफी रेसलर्स थोड़े समय का आराम लेते हैं और फिर वापसी करते हैं। WWE में इस समय काफी ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो कुछ महीनों में अपनी वापसी कर सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जो अगले कुछ महीनों में WWE के अंदर वापसी कर सकते हैं।4- WWE सुपरस्टार द मिज़ View this post on Instagram A post shared by Mike "The Miz" Mizanin (@mikethemiz)द मिज़ Raw में काफी महीनों से लगातार नजर आ रहे थे लेकिन अचानक से वो एक्शन से दूर हो गए। द मिज़ ने अपना अंतिम मैच 23 अगस्त 2021 को लड़ा था और इसके बाद से वो नजर नहीं आए हैं। उन्होंने जॉन मॉरिसन को धोखा दे दिया था और इसी वजह से दोनों के बीच मैच तय हो गया था। हालांकि, उनका मैच कभी हो नहीं पाया और पहले WWE ने मिज़ की अनुपस्थिति का कारण नहीं बताया था। द मिज़ इस समय एक डांस प्रतियोगिता का हिस्सा बने हुए हैं।इसी वजह से उन्होंने WWE से थोड़े समय का ब्रेक लिया है। द मिज़ असल में 'डांसिंग विथ द स्टार्स' का हिस्सा हैं और इस दौरान वो प्रसिद्ध डांसर ब्रिटनी नाईट के साथ डांस करते हुए दिखाई दे चुके हैं। द मिज़ कुछ ही महीनों में WWE में वापसी कर सकते हैं। उन्हें WWE द्वारा Raw ब्रांड में ड्राफ्ट किया गया है और वो जल्दी ही वापस आते हुए जॉन मॉरिसन के साथ अपनी दुश्मनी जारी रख सकते हैं।