WWE के लिए साल 2021 बढ़िया रहा है। बीच में WWE के शोज़ काफी निराशाजनक रहे थे लेकिन धीरे-धीरे WWE ने सुधार किये हैं। रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के पिछले कुछ एपिसोड्स देखने लायक रहे हैं। इस साल कई सारे सुपरस्टार्स को जबरदस्त तरीके से पुश दिया गया है। WWE में इस समय कई सारे सुपरस्टार्स हैं जिन्होंने 2021 में चैंपियनशिप जीती है।
बाद वो टाइटल हार चुके हैं। हालांकि, सुपरस्टार्स को रीमैच मिल जाते हैं और उनके पास एक बार फिर चैंपियन बनने का मौका रहता है। कुछ ऐसे सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्हें टाइटल गंवाने के बाद दोबारा उसे हासिल करने के लिए रीमैच नहीं मिला। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें इस साल चैंपियनशिप हारने के बाद रीमैच नहीं मिला।
4- WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले
बॉबी लैश्ले के लिए साल 2021 काफी अच्छा रहा है। वो ज्यादातर समय मेन इवेंट सीन का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने WWE चैंपियन के रूप में प्रभावित किया है। हालांकि, साल की शुरुआत उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन के रूप में की थी। उनका टाइटल रन काफी लंबा था और उन्होंने कई सारे सुपरस्टार्स के खिलाफ इसे सफलतापूर्वक रिटेन किया था। Elimination Chamber 2021 में रिडल ने बॉबी लैश्ले और जॉन मॉरिसन को हराकर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीत ली थी।
इसके बाद लग रहा था कि लैश्ले और रिडल के बीच स्टोरीलाइन जारी रहेगी और रीमैच देखने को मिलेंगे। हालांकि, बॉबी लैश्ले को रीमैच नहीं मिल पाया क्योंकि उन्होंने WWE टाइटल की स्टोरीलाइन में कदम रखा। कुछ हफ्तों बाद वो द मिज़ को हराकर WWE चैंपियन बन गए और इसी वजह से उन्हें रीमैच की जरूरत ही नहीं लगी। देखा जाए तो बॉबी लैश्ले को यूएस टाइटल के लिए मैच नहीं मिला लेकिन कोई भी फैन इससे निराश नहीं हुआ होगा क्योंकि उन्होंने अपना कद बढ़ाया। साथ ही मुख्य टाइटल को अगला निशाना बनाने का निर्णय लिया।
3- साशा बैंक्स
साशा बैंक्स ने WrestleMania 37 में बियांका ब्लेयर के खिलाफ SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच लड़ा था। इस मैच में ब्लेयर ने उन्हें हराकर जीत दर्ज की थी और वो नई विमेंस चैंपियन बन गई थीं। लग रहा था कि अगले पीपीवी में बैंक्स को रीमैच मिल जाएगा लेकिन ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला।
साशा बैंक्स WWE के एक्शन से पूरी तरह दूर हो गई थीं और इसके बाद उन्होंने काफी महीनों बाद वापसी की। SummerSlam में उन्हें अपना रीमैच मिलने वाला था। हालांकि, साशा बैंक्स लड़ने के लिए क्लियर नहीं थीं और इसी वजह से उन्हें अब तक रीमैच नहीं मिला है।
2- नटालिया और टमीना
नटालिया और टमीना ने विमेंस टैग टीम चैंपियंस के रूप में अच्छा काम किया था। हालांकि, रिया रिप्ली और निकी A.S.H ने उन्हें हराकर चैंपियनशिप जीत ली। दोनों ही सुपरस्टार्स को रीमैच नहीं मिल पाया। दूसरी ओर निकी और रिया की शॉट्जी और नॉक्स के साथ दुश्मनी टीज़ हो गई है।
इसी वजह से काफी कम चांस है कि नटालिया और टमीना को रीमैच मिलेगा। यह एक निराशाजनक चीज़ है क्योंकि दोनों ही सुपरस्टार्स ने चैंपियनशिप गंवाई है और उन्हें एक अंतिम बार मौका जरूर मिलना चाहिए था। नॉक्स और शॉट्जी के साथ उनकी दुश्मनी बाद में भी देखने को मिल सकती थी।
1- रिडल
रिडल ने Elimination Chamber 2021 में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीती थी और वो WrestleMania 37 में बतौर चैंपियन गए थे। इस इवेंट में शेमस ने उन्हें हराकर यूएस टाइटल जीत लिया था। उनका यह मैच शानदार था और सभी को उम्मीद थी कि आगे भी वो चैंपियनशिप के लिए इसी तरह के मैच देंगे।
रिडल को इसके बाद चैंपियनशिप के लिए कभी रीमैच नहीं मिल पाया। उनकी रैंडी ऑर्टन के साथ स्टोरीलाइन शुरू हुई और बाद में दोनों स्टार्स ने टैग टीम डिवीजन में कदम रख लिया। काफी कम लोगों की इस चीज़ पर नजर गई होगी। रिडल को WWE एक अंतिम मौका जरूर दे सकता था।