WWE के 4 चैंपियंस जिनसे लंबे समय तक शायद ही कोई टाइटल जीत पाएगा

WWE में कई ऐसे सुपरस्टार्स मौजूद हैं जो कि लंबे समय तक चैंपियन बने रह सकते हैं
WWE में कई ऐसे सुपरस्टार्स मौजूद हैं जो कि लंबे समय तक चैंपियन बने रह सकते हैं

WWE में डे 1 (Day 1) पीपीवी के लिए बिल्ड-अप जारी है और इस पीपीवी के लिए कई चैंपियनशिप मैचों का ऐलान किया जा चुका है। आने वाले हफ्तों में इस पीपीवी के मैच कार्ड में और भी मैच शामिल किये जा सकते हैं। बता दें, वर्तमान समय में कई ऐसे चैंपियंस जिन्हें टाइटल जीते हुए लंबा वक्त बीत चुका है लेकिन अभी भी रोस्टर में उनका दबदबा बरकरार है।

Ad

यही चीज़ दर्शाती है कि कंपनी का वर्तमान समय में इन चैंपियंस से टाइटल वापस लेने का कोई प्लान नहीं है। रोमन रेंस (Roman Reigns) भी एक ऐसे चैंपियन हैं जो कि बड़े-बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने के बावजूद भी अभी तक चैंपियन बने हुए हैं। इस आर्टिकल में हम WWE के 4 ऐसे चैंपियंस का जिक्र करने वाले हैं जिनसे लंबे समय तक शायद ही कोई टाइटल जीत पाएगा।

4- WWE Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच लंबे समय तक चैंपियन बनी रह सकती हैं

Ad

WWE सुपरस्टार बैकी लिंच की SummerSlam में वापसी देखने को मिली थी और वापसी के तुरंत बाद बैकी, बियांका ब्लेयर को हराकर नई SmackDown विमेंस चैंपियन बनीं थीं। वहीं, ड्राफ्ट में रेड ब्रांड का हिस्सा बनने के बाद बैकी, शार्लेट फ्लेयर से टाइटल एक्सचेंज करते हुए Raw विमेंस चैंपियन बन गई थीं। Raw में आने के बाद बैकी ने बियांका को टाइटल मैच में हराते हुए उनके साथ अपना फ्यूड समाप्त कर लिया था।

वहीं, वर्तमान समय में बैकी, लिव मॉर्गन के साथ फ्यूड में हैं और पिछले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान बैकी ने लिव को चीटिंग के जरिए हराते हुए अपना टाइटल रिटेन किया था। अब इन दोनों सुपरस्टार्स का चैंपियनशिप रीमैच WWE Day 1 के लिए बुक किया जा चुका है लेकिन ऐसा लग रहा है कि बैकी Day 1 में भी लिव को हराकर अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहेंगी। देखा जाए बैकी का वर्तमान टाइटल रन काफी शानदार रहा है और इस दौरान कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिली हैं। यही वजह है कि कंपनी बैकी को आने वाले लंबे समय तक चैंपियन बनाए रख सकती है।

3- WWE SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर

Ad

WWE SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर वर्तमान समय में ब्लू ब्रांड में टोनी स्टॉर्म के साथ फ्यूड में हैं। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच पिछले हफ्ते मैच हुआ था लेकिन यह मैच DQ में समाप्त हुआ था। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच Day 1 में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिल सकता है। यह कहना मुश्किल है कि शार्लेट का टोनी के साथ फ्यूड कितने समय तक चलने वाला है लेकिन इस बात की संभावना जरूर है कि टोनी इस फ्यूड के दौरान शार्लेट से टाइटल नहीं जीत पाएंगी।

देखा जाए तो शार्लेट वर्तमान समय में कंपनी के सबसे बड़े विमेंस स्टार्स में से एक हैं और ब्लू ब्रांड में ऐसे काफी कम सुपरस्टार हैं जो कि शार्लेट को हराने की क्षमता रखते हो। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि शार्लेट लंबे समय तक SmackDown विमेंस चैंपियन बनी रह सकती हैं।

2- WWE Raw टैग टीम चैंपियंस Rk-Bro

Ad

WWE Raw टैग टीम चैंपियंस Rk-Bro वर्तमान समय में कंपनी की सबसे एंटरटेनिंग टीम्स में से एक हैं और फैंस को रैंडी ऑर्टन & रिडल की टैग टीम जोड़ी काफी पसंद आ रही है। बता दें, अभी तक Rk-Bro Raw में एजे स्टाइल्स & ओमोस, स्ट्रीट प्रॉफिट्स जैसी कई टीम्स को हरा चुके हैं।

इस वक्त कोई भी टीम ऐसी नहीं लग रही है जो कि इस टीम को हराकर टैग टीम टाइटल्स पर कब्जा कर सके। यही नहीं, फैंस को भी RK-Bro का वर्तमान चैंपियनशिप रन काफी पसंद आया है। यही कारण है कि आने वाले लंबे समय तक इस टीम से शायद ही टाइटल वापस लिया जाएगा।

1- WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

Ad

WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस वर्तमान समय में कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। रोमन के यह टाइटल जीतने के बाद ही कई बड़े सुपरस्टार्स उनके खिलाफ फ्यूड में आए लेकिन उनमें से एक भी सुपरस्टार उनसे टाइटल नहीं जीत पाया। वर्तमान समय में रोमन, लैसनर के साथ फ्यूड में हैं और इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच Day 1 में मैच होना है।

हालांकि, लैसनर, रोमन को हराने की क्षमता रखते हैं लेकिन रोमन के इस वक्त कंपनी के सबसे स्टोरीलाइन का हिस्सा होने की वजह से शायद ही उनकी जगह लैसनर को चैंपियन बनाया जाएगा। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि रोमन लंबे समय तक यूनिवर्सल चैंपियन बने रह सकते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications