WWE में डे 1 (Day 1) पीपीवी के लिए बिल्ड-अप जारी है और इस पीपीवी के लिए कई चैंपियनशिप मैचों का ऐलान किया जा चुका है। आने वाले हफ्तों में इस पीपीवी के मैच कार्ड में और भी मैच शामिल किये जा सकते हैं। बता दें, वर्तमान समय में कई ऐसे चैंपियंस जिन्हें टाइटल जीते हुए लंबा वक्त बीत चुका है लेकिन अभी भी रोस्टर में उनका दबदबा बरकरार है।यही चीज़ दर्शाती है कि कंपनी का वर्तमान समय में इन चैंपियंस से टाइटल वापस लेने का कोई प्लान नहीं है। रोमन रेंस (Roman Reigns) भी एक ऐसे चैंपियन हैं जो कि बड़े-बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने के बावजूद भी अभी तक चैंपियन बने हुए हैं। इस आर्टिकल में हम WWE के 4 ऐसे चैंपियंस का जिक्र करने वाले हैं जिनसे लंबे समय तक शायद ही कोई टाइटल जीत पाएगा।4- WWE Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच लंबे समय तक चैंपियन बनी रह सकती हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार बैकी लिंच की SummerSlam में वापसी देखने को मिली थी और वापसी के तुरंत बाद बैकी, बियांका ब्लेयर को हराकर नई SmackDown विमेंस चैंपियन बनीं थीं। वहीं, ड्राफ्ट में रेड ब्रांड का हिस्सा बनने के बाद बैकी, शार्लेट फ्लेयर से टाइटल एक्सचेंज करते हुए Raw विमेंस चैंपियन बन गई थीं। Raw में आने के बाद बैकी ने बियांका को टाइटल मैच में हराते हुए उनके साथ अपना फ्यूड समाप्त कर लिया था।वहीं, वर्तमान समय में बैकी, लिव मॉर्गन के साथ फ्यूड में हैं और पिछले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान बैकी ने लिव को चीटिंग के जरिए हराते हुए अपना टाइटल रिटेन किया था। अब इन दोनों सुपरस्टार्स का चैंपियनशिप रीमैच WWE Day 1 के लिए बुक किया जा चुका है लेकिन ऐसा लग रहा है कि बैकी Day 1 में भी लिव को हराकर अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहेंगी। देखा जाए बैकी का वर्तमान टाइटल रन काफी शानदार रहा है और इस दौरान कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिली हैं। यही वजह है कि कंपनी बैकी को आने वाले लंबे समय तक चैंपियन बनाए रख सकती है।