2- WWE Raw टैग टीम चैंपियंस Rk-Bro
Ad
Ad
WWE Raw टैग टीम चैंपियंस Rk-Bro वर्तमान समय में कंपनी की सबसे एंटरटेनिंग टीम्स में से एक हैं और फैंस को रैंडी ऑर्टन & रिडल की टैग टीम जोड़ी काफी पसंद आ रही है। बता दें, अभी तक Rk-Bro Raw में एजे स्टाइल्स & ओमोस, स्ट्रीट प्रॉफिट्स जैसी कई टीम्स को हरा चुके हैं।
इस वक्त कोई भी टीम ऐसी नहीं लग रही है जो कि इस टीम को हराकर टैग टीम टाइटल्स पर कब्जा कर सके। यही नहीं, फैंस को भी RK-Bro का वर्तमान चैंपियनशिप रन काफी पसंद आया है। यही कारण है कि आने वाले लंबे समय तक इस टीम से शायद ही टाइटल वापस लिया जाएगा।
Edited by Subham Pal