WWE में मौजूद 4 चैंपियंस जिनसे टाइटल जीतना काफी मुश्किल है 

WWE सुपरस्टार गुंथर और रोमन रेंस &द उसोज
WWE सुपरस्टार गुंथर और रोमन रेंस &द उसोज

WWE: WWE में मौजूदा समय में दोनों वर्ल्ड चैंपियनशिप को एक कर दिया गया है और इन दोनों टाइटल्स के होल्डर रोमन रेंस (Roman Reigns) हैं। वहीं, रोमन के कजिन द उसोज (The Usos) अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंस बने हुए हैं। इस वक्त WWE में कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो कि लंबे समय से चैंपियन बने हुए हैं जबकि कुछ सुपरस्टार्स हाल ही में चैंपियन बने।

देखा जाए तो WWE मेन रोस्टर में किसी भी सुपरस्टार के लिए चैंपियन बनना आसान नहीं होता है और फैंस के बीच खुद को साबित करने के बाद ही उन्हें टाइटल जीतने के लिए बुक किया जाता है। इस वक्त WWE में कई सुपरस्टार्स ऐसे हैं जिन्होंने चैंपियन के रूप में अपना दबदबा स्थापित किया है और उनसे टाइटल जीतना काफी मुश्किल है। इस आर्टिकल में हम WWE में मौजूद 4 ऐसे ही चैंपियंस का जिक्र करने वाले हैं जिनसे टाइटल जीतना काफी मुश्किल है।

4- WWE सुपरस्टार्स द उसोज

WWE सुपरस्टार्स द उसोज ने मौजूदा समय में टैग टीम डिवीजन पर अपना दबदबा स्थापित कर लिया है और टैग टीम चैंपियंस के रूप में उन्होंने उनके खिलाफ मैच लड़ने वाले सभी टीम्स को हराया है। बता दें, द उसोज को SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप होल्ड करते हुए 393 दिन जबकि Raw टैग टीम चैंपियंस बने 87 दिन हो चुके हैं।

यह चीज़ दर्शाती है कि द उसोज का अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंस के रूप में कितना दबदबा है और उन्हें हराकर उनसे टैग टीम टाइटल्स जीतना कितना मुश्किल है। ऐसा लग रहा है कि आने वाले समय में भी दूसरी टीमें द उसोज को टैग चैंपियनशिप मैच में हरा नहीं पाएगी और द उसोज आने वाले महीनों में भी टैग टीम चैंपियंस बने रह सकते हैं।

3- WWE सुपरस्टार गुंथर

गुंथर इस वक्त WWE आईसी चैंपियन बने हुए हैं और बता दें, गुंथर को मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद से ही कोई भी सुपरस्टार हरा नहीं पाया है। मौजूदा समय में गुंथर को आईसी चैंपियन बने हुए 66 दिन हो चुके हैं और इससे पहले गुंथर 870 दिनों तक NXT यूके चैंपियन रह चुके हैं। यह चीज़ दर्शाती है कि गुंथर से टाइटल हासिल कर पाना कितना मुश्किल काम है।

बता दें, गुंथर आईसी चैंपियन बनने के बाद से ही रिकोशे, शिंस्के नाकामुरा जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ अपना टाइटल सफलतापूर्वक डिफेंड कर चुके हैं। यह देखना रोचक होगा कि गुंथर आईसी चैंपियन के रूप में अपने NXT यूके चैंपियन के रूप में 870 दिन लंबे रन के कितने नजदीक पहुंच पाते हैं।

2- WWE यूएस चैंपियन बॉबी लैश्ले

बॉबी लैश्ले मेन इवेंट स्टार हैं लेकिन मौजूदा समय में वो यूएस चैंपियन बने हुए हैं। देखा जाए तो बॉबी लैश्ले WWE के सबसे ताकतवर सुपरस्टार्स में से एक हैं और अपने करियर के दौरान वो ब्रॉक लैसनर सहित कई बड़े सुपरस्टार्स को हरा चुके हैं। इस वक्त रोस्टर में काफी कम ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो कि बॉबी लैश्ले को सिंगल्स मैच में हराने की क्षमता रखते हैं।

बॉबी लैश्ले को मिल रही स्ट्रॉन्ग बुकिंग का ही नतीजा है कि उनसे यूएस चैंपियनशिप जीत पाना काफी मुश्किल काम है। अभी तक एजे स्टाइल्स, चैम्पा, थ्योरी जैसे सुपरस्टार्स बॉबी लैश्ले से टाइटल जीतने की नाकाम कोशिश कर चुके हैं और यह देखना रोचक होगा कि किस सुपरस्टार को बॉबी लैश्ले से यूएस टाइटल जीतने में कामयाबी मिल पाती है।

1- अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

रोमन रेंस ने SummerSlam 2020 के जरिए WWE में हील सुपरस्टार के रूप में वापसी की थी। वापसी के बाद से ही कोई भी सुपरस्टार पिन या सबमिशन के जरिए रोमन रेंस को हरा नहीं पाया है। वहीं, ट्राइबल चीफ अपने मौजूदा रन के दौरान ब्रॉक लैसनर, गोल्डबर्ग, ड्रू मैकइंटायर, डीमन फिन बैलर जैसे कई बड़े स्टार्स को हरा चुके हैं।

बता दें, अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियन बने 715 दिन जबकि WWE चैंपियन बने 134 दिन हो चुके हैं। रोमन रेंस का इतने लंबे समय तक वर्ल्ड चैंपियन बने रहना इस बात का सबूत है कि उनसे टाइटल जीत पाना कितना मुश्किल है। यह देखना रोचक होगा कि WWE किस सुपरस्टार को रोमन रेंस की बादशाहत खत्म करने के लिए चुनने वाली है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links