WWE के लिए साल 2021 काफी अच्छा रहा है। पैसों के मामले में इस साल को काफी फायदा हुआ है। 2021 में WWE के ज्यादातर पीपीवी शानदार साबित हुए हैं। इसी वजह से 2021 जरूर यादगार रहने वाला है। इस साल कुछ सुपरस्टार्स को आगे आने का मौका मिला है। 2021 कई सारे सुपरस्टार्स के लिए काफी शानदार रहा है और उन्हें WWE की ओर से जबरदस्त पुश दिया गया है।इसी वजह से कहा जा सकता है कि काफी रेसलर्स की किस्मत इस साल बदली है। हालांकि, कुछ ऐसे सुपरस्टार्स भी रहे हैं जिनके लिए 2021 निराशाजनक साबित हुआ है और वो इस साल को भूलना चाहेंगे। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिनके लिए 2021 अब तक खराब रहा है।4- WWE सुपरस्टार जेलिना वेगा View this post on Instagram A post shared by Thea Trinidad Büdgen (@theatrinidad)जेलिना वेगा के लिए 2021 काफी निराशाजनक साबित हुआ। पिछले साल उन्हें WWE ने रिलीज कर दिया था। इसी वजह से 2021 में ज्यादातर समय वो टेलीविजन पर दिखाई नहीं दी थीं। इस सुपरस्टार ने जुलाई 2021 में वापसी की थी और लग रहा था कि अब उन्हें शानदार तरीके से बुकिंग मिलेगी।जेलिना वेगा को हर कोई WWE में वापसी करते हुए देखकर खुश था। हालांकि, WWE ने जेलिना की बुकिंग से निराश किया है क्योंकि इस सुपरस्टार ने 2021 में ज्यादातर मैच हारे हैं। इस सुपरस्टार ने 2021 में 8 मैच लड़े हैं और उन्हें सिर्फ एक मैच में जीत मिली है। उन्होंने लिव मॉर्गन के खिलाफ 24 सितंबर 2021 को SmackDown के एपिसोड में एक मैच जीता था। View this post on Instagram A post shared by Thea Trinidad Büdgen (@theatrinidad)इसके पहले उन्हें हर मैच में हार मिली थी। जेलिना वेगा के पास अच्छी रेसलिंग और माइक स्किल्स है। इसी वजह से WWE को उनके टैलेंट का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए था। हालांकि, WWE ने अब तक निराश किया है। जेलिना को Raw में ड्राफ्ट कर दिया गया है और इसी वजह से अब उनके पास एक नई शुरुआत करने का मौका होगा।