1- मुस्तफा अली
Ad
Ad
मुस्तफा अली के पास काफी टैलेंट है लेकिन WWE उनका सही तरह से इस्तेमाल नहीं कर रहा है। अली के लिए साल 2021 अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने इस साल कई सारे मैच हारे हैं। दरअसल, 2021 की शुरुआत में काफी समय तक उन्होंने कोई मैच नहीं जीता था। उन्हें सही तरह से बुकिंग नहीं मिल रही थी।
मुस्तफा अली ने बाद में मंसूर के साथ स्टोरीलाइन शुरू की और दोनों ने टैग टीम बनाई। लग रहा था कि अली की किस्मत बदल जाएगी। उन्होंने शुरुआत में काफी सारे मैच जीते। हालांकि, पिछले कुछ हफ्तों से लगातार उनकी हार हो रही है। अली के लिए 2021 निराशाजनक साबित हुआ है।
Edited by Ujjaval Palanpure