WWE में कई रेसलर्स आए और कई चले गए। हालांकि फैंस ने कुछ रेसलर्स को आज भी अपने मन में बैठा रखा है। WWE में दिग्गजों की कमी नहीं है जबकि कंपनी फैंस के लिए दिग्गजों को मैच के लिए बुला लेती है। WWE के कई सारे रेसलर्स ऐसे हैं जिन्होंने 50 की उम्र के बाद भी मैच लड़ा है, जिसमें द अंडरटेकर (Undertaker) और गोल्डबर्ग (Goldberg) के अलावा हल्क होगन और रिक फ्लेयर जैसे रेसलर्स शामिल है।अब कुछ रेसलर्स रिंग से दूर हो चुके हैं जबकि कुछ आज भी रेसलिंग कर रहे हैं और कुछ ऐसे हैं जो रेसलिंग के लिए तैयार हो रहे हैं। रेसलर्स की बॉडी हमेशा अहम रहती है और यहां हम आपको उन रेसलर्स के बारे में बताने वाले हैं जो 50 साल की उम्र के बाद भी फिट है और जबरदस्त शेप में दिखाई देते हैं।4 WWE के दिग्गज रेसलर बुकर टी View this post on Instagram A post shared by Booker T. Huffman (@bookertfivex)WWE के Hall of Famer बुकर टी 56 साल के हो चुके हैं लेकिन आज भी वो बेहद शानदार शेप में है। बुकर टी ने 1989 में रेसलिंग करियर का आगाज किया और 1993 में WCW को ज्वाइन किया था। बुकर टी ने WCW में कई सारी चैंपियनशिप अपने नाम की जबकि WWE में भी उन्होंने अच्छा काम किया। WWE छोड़ने के बाद उन्होंने TNA में भी काम किया लेकिन साल 2011 में WWE में वापसी की। आज भी बुकर टी अपने मैच को लेकर बयान देते रहते हैं।3- WWE के दिग्गज हल्क होगन View this post on Instagram A post shared by Hulk Hogan (@hulkhogan)रेसलिंग बिजनेस के सबसे बड़े सुपरस्टार हल्क होगन ने भले ही रिंग से संन्यास ले लिया हो लेकिन उनकी एंट्री आज भी क्राउड का जोश दोगुना कर देती है। हल्क होगन 68 साल के हो गए हैं लेकिन उनकी फिजिक आज भी 40 साल के लड़के जैसी लगती है। WWE समेत WCW और बाकी रेसलिंग कपंनी में काम कर चुके होगन ने कुछ वक्त पहले एक आखिरी मैच के लिए इच्छा जाहिर की थी।