WWE हो या दुनिया का कोई अन्य प्रो रेसलिंग प्रमोशन, वहां बहुत कम मौकों पर इंटर-जेंडर मैच होते देखे गए हैं। काफी संख्या में लोग नहीं मानते कि मेंस बनाम विमेंस रेसलर्स के मैचों का होना सही है। कई अलग-अलग कारणों की वजह से इंटर-जेंडर मैच विवादों का कारण बने रहे हैं।केवल विंस मैकमैहन के प्रमोशन की बात करें तो यहां क्रिस जैरिको बनाम चायना और लीटा vs डीन मलेंकों के बीच यादगार मैच लड़े जा चुके हैं। मगर लोगों की अलग-अलग राय होने के कारण इस तरह के मैचों को आज तक मेन स्ट्रीम नहीं बनाया जा सका है।हालांकि कई बार मेंस और विमेंस सुपरस्टार्स मिक्स्ड टैग टीम मैचों में साथ परफॉर्म कर अच्छे मैच लड़ चुके हैं। जैसे ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन, रोंडा राउजी और कर्ट एंगल ने टीम बनाकर शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन जब एक पुरुष और महिला के लड़ने की बात आती है तो लोगों के मन में अलग-अलग तरह के विचार आने लगते हैं। खैर इस आर्टिकल में हम WWE के मौजूदा रोस्टर के उन सुपरस्टार्स के बीच उन 4 इंटर-जेंडर मैचों के बारे में आपको बताएंगे, जिन्हें सब देखना चाहेंगे।#)WWE में रोमन रेंस vs बैकी लिंचक्या WWE में रोमन रेंस vs बैकी लिंच मैच होना चाहिए?WWE में मौजूदा दौर के सबसे बड़े सुपरस्टार्स की बात की जाए तो कुछ चुनिंदा सुपरस्टार्स के नाम सबसे पहले दिमाग में आते हैं। रोमन रेंस और बैकी लिंच की गिनती भी उन्हीं सुपरस्टार्स में की जाती है। रेंस और बैकी पिछले कई सालों से क्रमशः मेंस और विमेंस डिविजन पर अपना वर्चस्व कायम किए हुए हैं और इस दौरान ढेरों उपलब्धियां अपने नाम की हैं।दोनों सुपरस्टार्स अपनी शानदार इन रिंग स्किल्स के दम पर अपने करियर में इतने ऊंचे मुकाम पर पहुंचे हैं और उन्हें मौजूदा समय में इस इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय प्रो रेसलर्स में गिना जाता है। इसलिए उनके बीच मैच हुआ तो उनका फेम कंपनी को बहुत फायदा पहुंचा सकता है और साथ ही उनके शानदार मूव्स इस मुकाबले को दिलचस्प बना रहे होंगे।