WWE इतिहास में ऐसे कई सुपरस्टार्स रहे हैं, जिन्होंने कई सालों तक ब्रेक लेने के बाद वापसी की थी। पेज (Paige), डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) और ऐज (Edge) समेत कई रेसलर्स को चोट के कारण रिटायरमेंट लेनी पड़ी थी, लेकिन उनमें से कई रेसलर्स ने काफी समय बाद वापसी भी की।इन्हीं में से एक नाम स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का भी है, जो इस समय अपने इन-रिंग रिटर्न को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। आपको याद दिला दें कि SummerSlam 1997 में ओवेन हार्ट के खिलाफ मैच में ऑस्टिन को गर्दन और रीढ़ में चोट आई थी। हालांकि चोट उस समय गंभीर नहीं थी, लेकिन समय बीतने के साथ इसकी वजह से ऑस्टिन की परेशानी बढ़ने लगी थी।आखिरकार 2003 में उन्होंने रिटायरमेंट लेने का कठिन निर्णय लिया। अपने करियर में ऑस्टिन कई दिग्गज सुपरस्टार्स का सामना कर चुके हैं, इसलिए इस आर्टिकल में हम स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को WWE में वन-ऑन-वन मैचों में हराने वाले आखिरी 4 सुपरस्टार्स से आपको अवगत कराने वाले हैं।#)WWE दिग्गज बुकर टीOld School Jason@attitudefan91Stone Cold Steve Austin collides with Booker T in a first blood match, next!8:06 AM · Dec 24, 20213Stone Cold Steve Austin collides with Booker T in a first blood match, next! https://t.co/wYh33nkIjISurvivor Series 2001 में टीम "द अलायंस" की टीम "WWE" के खिलाफ हार के बाद भी स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन की विंस मैकमैहन के साथ दुश्मनी जारी रही। उसके बाद ऑस्टिन की कर्ट एंगल, द रॉक और क्रिस जैरिको के साथ चैंपियनशिप फ्यूड आगे बढ़ी, लेकिन उस दौरान ऑस्टिन का सामना Survivor Series के 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैच में अपने पार्टनर रहे बुकर टी से भी हुआ।2001 के दिसंबर महीने के एक SmackDown एपिसोड में दोनों के मध्य हुए इस First Blood मैच में बहुत जबरदस्त एक्शन देखने को मिला, जिसके अंतिम क्षणों में बिग बॉस मैन ने बाहर आकर ऑस्टिन पर स्टील चेयर से अटैक कर दिया था।WWE Network News@WWENetworkChronToday In Wrestling History Via WWE Network (12/20/2019): Booker T vs. Stone Cold Steve Austin In A First Blood Match #WWE #WWENetwork bit.ly/2sN6VVu3:56 AM · Dec 21, 201922Today In Wrestling History Via WWE Network (12/20/2019): Booker T vs. Stone Cold Steve Austin In A First Blood Match #WWE #WWENetwork bit.ly/2sN6VVuऑस्टिन के सिर से खून बहने लगा था और मैच में रखी गई शर्त के अनुसार पहले खून से लथपथ होने वाले सुपरस्टार को हारा हुआ घोषित किया जाएगा। ये बात भी आपको चौंका सकती है कि ये बुकर टी की WWE में ऑस्टिन के खिलाफ वन-ऑन-वन मैच में पहली जीत रही।