WWE के साल 2021 के सभी शोज समाप्त हो चुके हैं और इस साल WWE में कुछ हैरान कर देने वाली चीजें देखने को मिलीं। इस साल ना केवल कई बड़े मैच देखने को मिले बल्कि इस साल कुछ ऐसे भी मैच देखने को मिले जो कि काफी बेहतरीन थे लेकिन इन मैचों का नतीजा फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आया था। बता दें, WWE के इतिहास में कई ऐसे अनगिनत मैच देखने को मिल चुके हैं जब मैचों का काफी अजीब अंत हुआ था।इस साल भी WWE में कई मैचों के अजीब अंत देखने को मिले थे और फैंस मैच का अलग तरह से अंत होते हुए देखकर चौंक गए थे। यही नहीं, फैंस ने कुछ मैचों के खराब अंत को लेकर सोशल मीडिया के जरिए कंपनी पर तंज भी कसा था। इस आर्टिकल में हम WWE में साल 2021 में हुए 4 ऐसे मैचों का जिक्र करने वाले हैं जिनका अंत काफी अजीब रहा था।4- बॉबी लैश्ले vs गोल्डबर्ग (WWE SummerSlam 2021)SummerSlam 2021 में WWE चैंपियनशिप मैच में गोल्डबर्ग का सामना बॉबी लैश्ले से हुआ था। देखा जाए तो यह काफी शानदार मैच था और इस मैच में गोल्डबर्ग ने अपने सिग्नेचर और फिनिशिंग मूव के अलावा भी कई अलग-अलग तरह के मूव्स का इस्तेमाल किया था। हालांकि, मैच के मुकाबले इस मैच का अंत काफी साधारण था।WWE Universe@WWEUniverseYou can't escape the SPEAR.#SummerSlam @Goldberg8:48 AM · Aug 22, 20211431305You can't escape the SPEAR.#SummerSlam @Goldberg https://t.co/evDbOtucNkबता दें, इस मैच में MVP और लैश्ले द्वारा किये गए हमले की वजह से गोल्डबर्ग का एक पैर चोटिल हो गया था और इसके बाद भी लैश्ले ने लगातार गोल्डबर्ग के पैर पर हमला करना जारी रखा था। हालांकि, इस वजह से गोल्डबर्ग की हालत खराब हो गई थी और रेफरी को मैच रोककर लैश्ले को विजेता घोषित करना पड़ा था। WWE ने मैच का इस तरह अंत शायद इसलिए कराया ताकि गोल्डबर्ग को प्रोटेक्ट किया जा सके। इसके बाद Crown Jewel में एक बार फिर गोल्डबर्ग vs बॉबी लैश्ले का मैच देखने को मिला था और इस मैच में गोल्डबर्ग ने बॉबी लैश्ले को हराते हुए उनसे अपना बदला ले लिया था।