ब्रॉक लैसनर vs समोआ जो - WWE Great Balls of Fire 2017
Ad
Ad
ब्रॉक लैसनर ने WWE में काम करते हुए फेम हासिल किया है, लेकिन समोआ जो 2015 में WWE में आने से पहले ROH, TNA समेत कई अन्य टॉप प्रोमोशंस में काम करते हुए अच्छी पहचान हासिल कर चुके थे। उनके बीच आज तक एकमात्र सिंगल्स मैच Great Balls of Fire 2017 पीपीवी में हुआ, जिसमें समोआ ने द बीस्ट के लिए जीतना मुश्किल कर दिया था।
समोआ जो की गिनती मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन इन रिंग परफॉर्मर्स में की जाती है। उनका ये मैच केवल 6 मिनट तक चल सका, लेकिन दोनों की भिड़ंत आधे घंटे के मैच से भी फैंस का भरपूर मनोरंजन कर सकती है। मगर 2017 में हुए उनका ये मैच फैंस के लिए ज्यादा बड़े आकर्षण का केंद्र नहीं बन सका था।
Edited by Aakanksha